• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Family Dispute Video: पत्नी ने मां के सामने ही पति की कर दी जमकर कुटाई, जानें पूरा मामला!

Family Dispute Video: एमपी के सतना में एक लोको पायलट का पत्नी से झगड़ा हो गया। मामला इतना बिगड़ गया कि पत्नी ने पति की जमकर खबर ली।
featured-img

Family Dispute Video: एमपी के सतना में एक लोको पायलट का पत्नी से झगड़ा हो गया। मामला इतना बिगड़ गया कि पत्नी ने पति की जमकर खबर ली। महिला अपनी मां के सामने पति की पिटाई कर दी। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पत्नी वीडियो में पति की पिटाई करती हुई दिख रही है। लोको पायलट अपनी बीबी से पीड़ित है। पीड़ित पति ने इस मामले की कई जगह शिकायत की लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।

पति के बनाया प्लान

पति यह प्रूफ नहीं दे पाया कि वह अपनी पत्नी से परेशान है। उसने अपनी पत्नी का चेहरा सबके सामने लाने के लिए घर में हिडन कैमरा लगा दिया। इसमें मारपीट का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। पीड़ित का नाम लवकेश है। वायरल वीडियो में लवकेश की सास भी दिखाई दे रही है। सास के सामने ही पत्नी अपने पति के ऊपर चढ़कर लात-घूसे बरसाती दिखी। उसकी मां ने भी बेटी को समझाया लेकिन इसका कोई पॉजिटिव रिजल्ट नहीं निकला। वीडियो लवकेश के घर का बताया जा रहा है।

Family Dispute Video

पुलिस कर रही जांच

पीड़ित पति ने अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर यह वीडियो बनाया। उसने सतना सिटी कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब इस तरह का वीडियो आया हो। हाल ही में कुछ दिन पहले भी सतना से एक पत्नी का पति को पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा पत्नी से पीड़ित कई मामले सामने आ रहे हैं। बैंगलोर, नोएडा, इंदौर से भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज