• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

फलक नाज ने अविनाश सचदेव संग अनबन पर की बात, बोलीं- 'उन्होंने कहा ब्रेक लेते हैं और फिर..'

हाल ही में, एक्ट्रेस फलक नाज ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेव संग अनबन पर बात की। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
featured-img

फलक नाज़ और अविनाश सचदेव रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के समय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, शुरू में उनके बीच की बॉन्डिंग अच्छी नहीं थी, लेकिन समय के साथ वे एक-दूसरे के करीब आ गए। शो के खत्म होने के बाद भी दोनों का रिश्ता बना रहा और उन्होंने खुद एक-दूसरे के लिए अपने मन में फीलिंग्स स्वीकार की। अब, हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बीच क्या गलत हुआ, जिससे वे एक-दूसरे से दूर हो गए।

फलक नाज ने अविनाश संग तनावपूर्ण रिश्ते पर की बात

हाल ही में, सिद्धार्थ कन्नन के साथ अपने एक इंटरव्यू में फलक ने अपने और अविनाश के रिश्ते बारे में बात करते हुए कहा कि अभिनेता को लगता था कि उनका रिश्ता नहीं चलेगा। फलक के शब्दों में, "मुझे अविनाश ने बोला था 'फ़लक, मुझे लगता है कि नहीं होगा यार'। मम्मी की तबीयत जब ख़राब हुई थी। उसके बाद वो अपने अलग ज़ोन में चला गया था और वह ऐसा था कि 'मुझसे नहीं संभाला जाएगा।' उन्होंने ऐसा कहा 'ब्रेक लेते हैं'। जो मुझे समझ में नहीं आया कि किस चीज़ का ब्रेक?"

फलक ने कहा कि इसके बाद अविनाश ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया था। वह कहती हैं, "उन्होंने एक बार आमने-सामने बैठकर यह बात कही थी। उस समय मुझे समझ नहीं आया- कौन सा ब्रेक? मैं समझ ही नहीं पाई कि वह क्या कहना चाह रहे थे। फिर उन्होंने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया।"

अविनाश के टेम्परामेंट इश्यूज की वजह से रिश्ता हुआ खराब

उसी बातचीत में, फलक से पूछा गया कि क्या अविनाश को कोई 'स्वभाव संबंधी समस्या' है। उन्होंने इस बात पर सहमति जताई और बताया कि यह अविनाश के जीवन में मुश्किल परिस्थितियों की वजह से है। फलक ने कहा, "मुझे लगता है हां, क्योंकि काम का फ्रस्ट्रेशन होता है पुरुषों को, वो नहीं झेलते हैं, तो ये चीज होती थी। एक तो वो इस टॉपिक पर बहुत कम बात करते थे और हां मैंने एक आधी बार ये चीज बोली के देख लो कुछ और, पर मुझे ये सेंस हो रहा था के ये एक्टिंग के अलावा कुछ और नहीं करना चाहते हैं।''

फलक नाज़ और अविनाश सचदेव का अब तक का करियर

फलक नाज़ और अविनाश सचदेव के करियर की बात करें, तो दोनों टीवी के पॉपुलर स्टार हैं। फलक को 'ससुराल सिमर का', 'सितारा-विष या अमृत', 'शौर्य और अनोखी की कहानी' जैसे शोज के लिए जाना जाता है। दूसरी ओर, अविनाश शो 'छोटी बहू' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' से मिली सफलता के बाद घर-घर में मशहूर हो गए।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज