Fake Medicine: कहीं आप भी तो नहीं ले रहे नकली दवा ? BP-बुखार सहित कई दवाएं टेस्ट में फेल !
Fake Medicine: आप बुखार या खांसी- जुकाम होने पर जो दवा ले रहे हैं, वो नकली तो नहीं? मार्केट में खांसी-बुखार, जुकाम सहित ब्लड प्रेशर की कुछ दवाएं टेस्ट में फेल हो गई हैं। (Fake Medicine) यानी यह दवाएं तय मानकों के अनुसार नहीं पाई गई हैं। केंद्रीय औषधि नियंत्रक संगठन ने तय मानकों पर खरा नहीं उतरने वाली दवाओं की लिस्ट जारी की है, इनमें 100 से भी ज्यादा दवाएं शामिल हैं। अगर आप भी इन दवाओं को ले रहे हैं, तो सावधान हो जाएं...
कहीं आप भी तो नहीं ले रहे नकली दवा?
मौसम में बदलाव की वजह से इन दिनों मौसमी बीमारियां फैल रही हैं, कुछ लोग हल्का बुखार या खांसी-जुकाम होने पर घर पर भी दवाई ले लेते हैं। मगर आपको दवा लेने से पहले सतर्कता बरतने की जरुरत है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने मंथली ड्रग अलर्ट रिपोर्ट जारी की है। जिसमें ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली 103 दवाओं को चिह्नित किया गया है। यह दवाएं गुणवत्ता के मानकों पर खरा नहीं उतर रही हैं, जिसकी वजह से केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने इनकी लिस्ट जारी की है।
CDSO के टेस्ट में 103 दवाएं फेल !
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन रुटीन रेगुलेटरी सर्विलांस एक्टिविटी के तहत हर महीने नकली दवाओं की पहचान कर उनकी सूची जारी करता है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से हाल ही ऐसी ही एक मंथली रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें खांसी-जुकाम, बुखार सहित कुछ अन्य बीमारियों में ज्यादा इस्तेमाल होने वाली 100 से भी ज्यादा दवाओं को लिस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर इन दवाओं को तय मानकों के अनुरुप नहीं माना है।
BP, बुखार की कुछ दवाओं के सैम्पल फेल
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से फरवरी 2025 में कई दवाओं के सैम्पल लिए गए। इनमें से 47 दवाएं तय स्टैंडर्ड क्वालिटी की नहीं मिली। जबकि राज्य औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला में 56 दवाएं स्टैंडर्ड क्वालिटी की नहीं पाई गई। इनमें दर्द, बुखार, खांसी-जुकाम, ब्लड प्रेशर की कुछ दवाओं के कुछ चुनिंदा बैच शामिल हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन के मुताबिक बाजार में यह चुनिंदा ड्रग के बैच हैं। लोगों को बाजार में उपलब्ध अन्य दवाओं को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या-जैस्मिन वालिया ने अपने रिश्ते को किया कंफर्म? जीत के बाद MI की टीम बस में दिखीं एक्ट्रेस
यह भी पढ़ें: ChatGPT पर फ्री हो गया Ghibli स्टाइल फोटो, CEO Sam Altman ने कर दिया बड़ा ऐलान..सब्सक्रिप्शन की झंझट खत्म!