रेस्टोरेंट में 5,500 रुपये की हाफ प्लेट चिकन! , मालिक ने कहा- ‘दूध पीकर बड़ा हुआ है ये मुर्गा’
अगर आपको लगता है कि आपने दुनिया के सबसे महंगे फूड आइटम्स के बारे में सुन रखा है, तो जरा इस पर भी नजर डाल लीजिए। चीन के शंघाई में एक रेस्टोरेंट में हाफ प्लेट चिकन की कीमत 5,500 रुपये रखी गई है! और इसकी वजह सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा। रेस्टोरेंट का दावा है कि यह कोई आम चिकन नहीं है, बल्कि इसे बचपन से ही शास्त्रीय संगीत सुनाकर बड़ा किया गया है। इतना ही नहीं, इसे दूध पिलाकर पाला गया है, जिससे इसका स्वाद बेहद खास बन जाता है। जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर चटखारे लेने शुरू कर दिए।
रेस्टोरेंट के दावे से इंटरनेट पर मजाक शुरू!
ये पूरा मामला तब वायरल हुआ जब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शंघाई के एक रेस्टोरेंट में खाने गया। उसने वहां चिकन की एक डिश ऑर्डर की और बिल देखकर उसके होश उड़ गए। इन्फ्लुएंसर ने मजाक में रेस्टोरेंट के स्टाफ से पूछ लिया कि क्या यह चिकन किसी खास तरीके से पाला गया था? उसकी हैरानी तब और बढ़ गई जब स्टाफ ने कन्फर्म कर दिया कि हां, इस चिकन को क्लासिकल म्यूजिक सुनाया जाता है और इसे दूध पिलाया जाता है। स्टाफ ने बताया कि यह एक दुर्लभ नस्ल है, जिसे 'सूरजमुखी चिकन' कहा जाता है और इसे खासतौर पर ग्वांगडोंग प्रांत के एक फार्म में पाला जाता है।
सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस!
जैसे ही इस चिकन की कीमत और इसकी परवरिश का अनोखा तरीका इंटरनेट पर आया, वैसे ही लोग इसे लेकर हंसी-मजाक करने लगे।
एक यूजर ने लिखा, "भाई, अगर शास्त्रीय संगीत और दूध से इतना फर्क पड़ता है, तो हमें भी यही डाइट फॉलो करनी चाहिए।"
दूसरे ने तंज कसा, "इतना महंगा चिकन? इसे खुद म्यूजिक बजाकर प्लेट में आना चाहिए था!"
एक और यूजर ने लिखा, "क्या इसे पालने वाले खुद रोज क्लासिकल कंसर्ट अटेंड करते हैं?"
ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस मुद्दे को लेकर जबरदस्त मीम्स भी बनने लगे।
क्या सच में ऐसा होता है?
भले ही यह दावा सुनने में अजीब लगे, लेकिन दुनिया में कुछ हाई-एंड फूड प्रोडक्ट्स को खास तरीके से तैयार किया जाता है। जापान के वैग्यू बीफ को भी खास डाइट दी जाती है और कुछ फार्म में मवेशियों को म्यूजिक तक सुनाया जाता है। लेकिन 5,500 रुपये में हाफ प्लेट चिकन? यह तो पहली बार सुनने को मिला!
अब यह चिकन कितने लोगों के प्लेट तक पहुंचता है, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन सोशल मीडिया पर इसने जरूर धूम मचा दी है।
ये भी पढ़ें:भारत में अरबपतियों की राजधानी कौन? आधे से ज्यादा अमीर सिर्फ इस राज्य में, जानें वजह भी
.