EX DGP Murder Case: आखिर पत्नी ने क्यों ली पूर्व डीजीपी की जान, जानें मर्डर की इनसाइड स्टोरी
EX DGP Murder Case: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या से इस समय पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। हर कोई यह सोचने को मजबूर है कि यह घटना क्यों और किन परिस्थतियों में हुई। पुलिस की पूछताछ में डीजीपी की कातिल पत्नी और बेटी के अलावा बेटे ने वारदात की कहानी तो बताई लेकिन कुछ कहानियां ऐसी भी हैं, जिन्हें अभी तक रिकार्ड पर नहीं लिया गया। जबकि, इन्हीं कहानियों में वारदात की सच्चाई छिपी है। आइए पूरी कहानी जानने की कोशिश करते हैं।
घरेलू कलह ने ली जान
इससे पहले जान लीजिए कि पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या कैसे हुई। बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक शनिवार को पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश और उनकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद पूर्व डीजीपी अपनी गाड़ी में बैठे और अपनी बहन के घर चले गए थे। उनकी बहन भी तलाकशुदा है और एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। रविवार की दोपहर उनकी बेटी वहां पहुंची और उन्हें मनाकर घर ले आई। लेकिन घर पहुंचने के बाद फिर झगड़ा हुआ और ओमप्रकाश की पत्नी पल्लवी ने 8 से 10 बार चाकू घोंपकर उनकी जान ले ली। पल्लवी ने चाकू से उनके सीने, पेट और हाथ पर वार किए थे। इससे पूरे घर में खून फैल गया था।
20 मिनट तक तड़पते रहे ओमप्रकाश
अचानक हुए इस हमले के बाद खून से लथपथ पूर्व डीजीपी अपने घर में गिरकर करीब 20 मिनट तक तड़पते रहे थे। इस दौरान पल्लवी और उनकी बेटी वहीं पर खड़े होकर उन्हें मरते हुए देखती रहीं। वहीं जब वह पूरी तरह शांत हो गए तो पत्नी पल्लवी ने एचएसआर लेआउट पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। इससे पहले पल्लवी ने एक अन्य पूर्व डीजीपी की पत्नी को वीडियो कॉल कर कहा कि उसने ‘मॉनेस्टर को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दिया’।इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी और बेटी को हिरासत में लिया और जरूरी पूछताछ के बाद रविवार को उन्हें अरेस्ट किया।
क्यों आई हत्या की नौबत?
मूल रूप से चंपारण बिहार के रहने वाले पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश ने बेंगलुरु में काफी संपत्ति बनाई थी। डीजीपी रहते हुए ही उन्होंने काली नदी के किनारे तीन एकड़ से अधिक जमीन खरीद कर भव्य फार्म हाउस बनाया था। इसके अलावा भी कई अन्य संपत्तियां उन्होंने पत्नी और बेटी के नाम बनाई थीं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसी नौबत क्यों आई, जिसमें उनके अपने ही दुश्मन बन गए। इसका जवाब उनकी पत्नी पल्लवी ने आईपीएस फैमिली वाट्सऐप ग्रुप में दिया है।
वाट्सऐप चैट में पत्नी ने बताई वजह
लिखा है कि “मेरे पति मुझे और मेरी बेटी को बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं। वह अक्सर बंदूक तान देते हैं और गोली मारने की धमकी देते हैं।” इससे इतर एक और कहानी बताई जा रही है। यह कहानी पूर्व डीजीपी की संपत्ति को लेकर है। बताया जा रहा है कि पूर्व डीजीपी का एक फार्म दांडेली में है और वह इस फार्म को अपनी बहन के नाम कर दिए थे। इसके बाद से उनके घर में खटपट शुरू हो गई थी। इसके अलावा पूर्व डीजीपी के पास बेंगलुरु में दो मकान हैं। इसमें एक फ्लैट कावेरी जंक्शन स्थित प्रेस्टीज अपार्टमेंट में है, जहां उनका कत्ल हुआ।
एक हफ्ते से घर में हो रहे थे झगड़े
पूर्व डीजीपी के बेटे कार्तिकेश ने भी वारदात की एक कहानी बताई है। उसने पुलिस में अपनी मां पल्लवी और बहन कृति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मां पल्लवी एक हफ्ते से पिता ओम प्रकाश को टॉर्चर कर रही थी। उन्हें जान से मारने की धमकी दे रही थीं। इसकी वजह से उसके पिता घर छोड़ कर बुआ सरिता के घर चले गए थे। बाद में उसकी बहन कृति वहां पहुंची और उन्हें मनाकर घर ले आई।
रंगीन मिजाजी भी है एक वजह
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश एक रंगीन मिजाज अफसर थे। चूंकि घर में पत्नी से आए दिन झगड़े हो रहे थे, इसलिए वह ज्यादातर समय अपने फार्म हाउस पर ही गुजारते थे। बताया जा रहा है कि इस फार्म हाउस पर अक्सर हाईप्रोफाइल पार्टियां होती थीं और इसमें हर वह काम होते थे, जो सभ्य समाज में वर्जित हैं। यह बात खुद पल्लवी ने भी अपने वाट्सऐप चैट में स्वीकार किया है और बताया है कि उसके पति के कई लड़कियों और महिलाओं से अवैध संबंध थे। पल्लवी ने पूर्व डीजीपी के इन अवैध संबंधों को लेकर कई बार विरोध किया, यहां तक कि उनके साथ मारपीट भी की थी।
कुछ और ही है कातिल पत्नी का दावा
पूर्व डीजीपी की कातिल पत्नी पल्लवी का दावा कुछ और ही है। उसका कहना है कि उसने आत्मरक्षा में इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को दिए बयान में उसने कहा कि उसके पति ने पिस्टल तान दिया था और वह उसे गोली मारने वाले थे। इसलिए उसने बोतल फेंककर उन्हें मारा और जब वह गिर गए तो चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी। मडिवाला एसीपी वासुदेव ने पल्लवी का बयान दर्ज किया। अब पुलिस इस वारदात में पूर्व डीजीपी की बेटी की भूमिका की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:
झारखंड में नक्सलियों का खात्मा, करोड़पति इनामी समेत 8 ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुप्रीम कोर्ट की पार्किंग या ऑटो एक्सपो? वकीलों की लग्जरी गाड़ियों का वीडियो वायरल