नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पांच बार नसबंदी के बाद भी ढाई साल में 25 बार बनी मां, मामला सुन उड़ जाएंगे आपके होश!

उत्तर प्रदेश। आगरा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पांच बार नसबंदी कराई लेकिन वह ढाई साल में 25 बार मां बन गई। इतना ही नहीं महिला को 45 हजार रुपए का पेमेंट भी किया...
05:34 PM Apr 09, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

उत्तर प्रदेश। आगरा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पांच बार नसबंदी कराई लेकिन वह ढाई साल में 25 बार मां बन गई। इतना ही नहीं महिला को 45 हजार रुपए का पेमेंट भी किया गया। दरअसल, ऐसा जननी सुरक्षा योजना और महिला नसबंदी प्रोत्साहन योजना में घोटाले की वजह से हुआ।

महिला कैसे बनी 25 बार मां?

इस चौंकाने वाले मामले का खुलासा तब हुआ जब स्वास्थ्य विभाग ने आगरा के सीएचसी फतेहाबाद का नियमित ऑडिट कराया। ऑडिट टीम के होश तब उड़ गए जब कागजात पर एक महिला के नाम पर 25 डिलीवरी और पांच बार नसबंदी करना दिखाया गया। साथ ही उसे 45 हजार रुपए भी दिए गए थे। इस पूरे घोटाले के पीछे एक दलाल का नाम सामने आया है। यही व्यक्ति महिलाओं के खाते खुलवाता है। नाम, पता, खाता नंबर महिलाओं के होते हैं लेकिन मोबाइल नंबर दलाल का होता था। जब लाभार्थी के खाते में पैसे आते तो अलर्ट आने पर दलाल रकम निकाल लेता था।

स्वास्थ्य विभाग ने बिठाई जांच

जब साल 2021-22 और 2022-23 का ऑडिट हुआ तो इस नसबंदी घोटाले की बात निकलकर सामने आई। सीएचसी फतेहाबाद के ऑडिट में टीम को कई बार सिकरारा की रहने वाली लाभार्थी कृष्णा कुमारी का रिकॉर्ड मिला। इसमें बीते ढाई सालों में उसके 25 बार प्रसव और पांच नसबंदी दिखाई गईं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी लगी तो सीएमओ ने मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:

आज भारत लाया जाएगा 26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा!

क्या मुंबई में दोबारा 26/11 जैसे हमले की साजिश? फडणवीस का बड़ा खुलासा, दरगाह पर मंडरा रहा खतरा!

15 साल पहले खौफनाक मंज़र से दहल उठी थी मुंबई, पढ़िए उस रात की खतरनाक कहानी

Tags :
Agra Health DepartmentAgra Latest NewsAgra NewsFemale SterilizationFemale Sterilization Promotion SchemeJanani Suraksha YojanaPregnant after sterilizationUP Hindi NewsUP Newsआगरा न्यूजआगरा लेटेस्ट न्यूज़आगरा स्वास्थ्य विभागउत्तर प्रदेशजननी सुरक्षा योजनानसबंदी के बाद प्रेग्नेंटमहिला नसबंदीमहिला नसबंदी प्रोत्साहन योजनायूपी न्यूजयूपी हिंदी न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article