• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आसमान में अचानक आई चमकती हुई चीज, लोगों ने कहा- एलियन आ गए!

सोमवार शाम को यूरोप के कई देशों में आसमान में एक रहस्यमयी नीला सर्पिल घूमता दिखा। सोशल मीडिया पर ये नज़ारा वायरल हो गया और लोग इसे एलियन से जोड़ने लगे। लेकिन साइंटिस्ट्स ने सच्चाई बताई—ये स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट की वजह से हुआ था। जानिए पूरा सच!
featured-img

सोमवार शाम को यूरोप के कई देशों में आसमान में एक रहस्यमयी नीला सर्पिल घूमता दिखा। ये नज़ारा इतना अजीब था कि जिसने भी इसे देखा, वो दंग रह गया। किसी को लगा ये एलियन की कोई हरकत है, तो किसी ने इसे अंतरिक्ष की किसी घटना से जोड़ा। लेकिन असल में इसकी सच्चाई कुछ और ही निकली। आइए जानते हैं कि आखिर ये क्या था।

यूरोप के आसमान में क्या दिखा?

यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, नॉर्वे, जर्मनी, यूक्रेन, डेनमार्क और पोलैंड समेत कई देशों में इस नीली रोशनी को लोगों ने देखा। सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो आते ही ये नज़ारा वायरल हो गया। हर कोई इसकी अपनी-अपनी थ्योरी देने लगा। कुछ लोगों ने इसे एलियन से जोड़ दिया तो कुछ ने इसे कुदरत का करिश्मा बताया। लेकिन हकीकत कुछ और ही थी।

साइंटिस्ट्स ने खोला राज

यूके की राष्ट्रीय मौसम विज्ञान एजेंसी, मेट ऑफिस ने इस पूरे मामले पर से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि ये चमकदार सर्पिल आकृति दरअसल अमेरिका में स्पेसएक्स के रॉकेट लॉन्च की वजह से बनी थी। स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट सोमवार को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था। ये एक गोपनीय मिशन था, जिसे अमेरिकी राष्ट्रीय टोही कार्यालय (NRO) ने भेजा था।

कैसे बनी ये अद्भुत आकृति?

फाल्कन 9 एक रीयूजेबल टू-स्टेज रॉकेट है, जो सैटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुंचाने के बाद धरती पर लौट आता है। जब इसका पहला स्टेज पृथ्वी पर वापसी करता है तो एक्स्ट्रा फ्यूल छोड़ता है। ऊंचाई ज्यादा होने और स्पीड तेज़ होने की वजह से ये फ्यूल सर्पिल आकार में फैलता चला जाता है। जब सूरज की रोशनी इस जमे हुए फ्यूल पर पड़ती है, तो वो चमकने लगता है। यही कारण है कि वो नीला सर्पिल यूरोप के कई हिस्सों में दिखा।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

रॉकेट लॉन्च के बाद इस तरह के पैटर्न पहले भी देखे जा चुके हैं। कई बार लोग इन्हें एलियन से जोड़ देते हैं, लेकिन असल में ये पूरी तरह से वैज्ञानिक प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं। जब ऊपरी वायुमंडल में फ्यूल फैलता है, तो वो रोशनी को रिफ्लेक्ट करता है और इस तरह की आकृतियां बनती हैं।

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने इसे ‘एलियन का इशारा’ बताया तो किसी ने कहा कि ‘भाई, ये तो हॉलीवुड फिल्म जैसा लग रहा है’।

एक यूजर ने लिखा- 'ऐसा लग रहा था मानो कोई वॉर्महोल खुल गया हो।'
दूसरे ने कहा- 'पहली बार लगा कि सच में कुछ अद्भुत देखने को मिला!'
वहीं, एक और यूजर ने मज़ाक में लिखा- 'मुझे लग ही रहा था कि कोई झोल होगा!'
लेकिन जब साइंटिस्ट्स ने इस पर सफाई दी, तब जाकर लोगों को इसकी असली वजह पता चली।

ये भी पढ़ें:जब दिल में जुनून हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं! दिव्यांग शख्स ने व्हीलचेयर पर कर डाली बंजी जंपिंग, गौतम अडानी ने शेयर किया VIDEO

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज