नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Europe Power Outage: यूरोप के कई देशों में बिजली गुल, ठप हुई मेट्रो और हवाई सेवाएं

Europe Power Outage: यूरोप के कई देशों में ब्लैकआउट हो गया है। फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल और बेल्जियम में बिजली सप्लाई ठप हो गई।
08:00 PM Apr 28, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Europe Power Outage: यूरोप के कई देशों में ब्लैकआउट हो गया है। फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल और बेल्जियम में बिजली सप्लाई ठप हो गई। खबर ये भी है कि बिजली कटने से हवाई और मेट्रो सेवा पर असर पड़ा है। इससे जनता को काफी परेशानी हो रही है। बिजली क्यों कटी, फिलहाल इसकी वजह की जांच की जा रही है। लेकिन साथ ही ये माना जा रहा है कि ये एक साइबर हमला भी हो सकता है।

नेशनल ग्रिड ऑपरेटर ने जारी किया बयान

स्पेन के नेशनल ग्रिड ऑपरेटर ‘रेड एलेक्ट्रिका’ ने बयान जारी कर बताया कि पूरे देश में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए सेक्टर कंपनियों के साथ मिलकर कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा पुर्तगाल के ग्रिड ऑपरेटर ‘ई-रेडेस’ ने भी बताया कि यह संकट यूरोपीय पावर ग्रिड में आई समस्या के कारण उत्पन्न हुआ है। इस ब्लैकआउट ने केवल परिवहन सेवाओं को ही प्रभावित नहीं किया, बल्कि अन्य प्रमुख आयोजनों को भी बाधित किया। मैड्रिड में चल रहे वार्षिक क्ले-कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट, मैड्रिड ओपन पर भी इसका असर पड़ा है। बिजली कटने से कई मैचों को स्थगित करना पड़ा।

जब अंधेरे में डूबा था पूरा इटली

बता दें कि यूरोप में इससे पहले भी छोटी-छोटी तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से बड़े ब्लैकआउट हुए हैं। साल 2003 में स्विट्जरलैंड में एक पेड़ से बिजली लाइन कटने के बाद पूरा इटली अंधेरे में डूब गया था। इसलिए इस बार भी तकनीकी समस्या या साइबर हमला दोनों ही संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पाकिस्तान को कराची पोर्ट पर एयर स्ट्राइक का डर... अब क्या कर रहा तैयारी?

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ...! भारत के पास क्या- क्या सबूत?

Tags :
belgiumBlackouts in France Spain Portugal and BelgiumElectricity Crisiselectricity cutEurope Power OutageFrancepower crisisPower outage in EuropePower outage in European countriesspainSpain power outageपुर्तगालफ्रांसबिजली गुलबेल्जियमब्लैकआउटयूरोप के देशों में बिजली कटीस्पेन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article