नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

EPFO पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, 1 जनवरी से म‍िलेगी यह नई सुव‍िधा

EPFO के पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल ही में ऐलान किया कि जनवरी 2025 से सभी ईपीएस-95 पेंशनर्स को एक नई सुविधा मिलेगी। इसके तहत वे अपनी पेंशन किसी भी बैंक या उसकी...
01:30 PM Sep 05, 2024 IST | Vibhav Shukla

EPFO के पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल ही में ऐलान किया कि जनवरी 2025 से सभी ईपीएस-95 पेंशनर्स को एक नई सुविधा मिलेगी। इसके तहत वे अपनी पेंशन किसी भी बैंक या उसकी शाखा से प्राप्त कर सकेंगे, न कि केवल अपने रेज़नल ऑफ़िस से।

देशभर में किसी भी बैंक से ले सकेगें अपनी पेंशन

लेबर मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि मांडविया ने सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह नया सिस्टम ईपीएफओ (EPFO) की पेंशन योजना के पेंशनर्स को देशभर में किसी भी बैंक या उसकी शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त करने की सुविधा देगा। यह कदम EPFO के आधुनिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

रिटायरमेंट के बाद होम टाउन जाने वालों के लिए राहत

इस नए सिस्टम से खासकर उन पेंशनर्स को लाभ होगा जो रिटायरमेंट के बाद अपने होम टाउन चले जाते हैं। पहले पेंशनर्स को अपनी पेंशन प्राप्त करने के लिए अक्सर अपने पूर्व कार्यस्थल या रेज़नल ऑफ़िस में जाना पड़ता था, लेकिन नए सिस्टम के जरिए वे कहीं भी किसी भी शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त कर सकेंगे।

सत्यापन के लिए नहीं जाना होगा ब्रांच, पेमेंट होगी तुरंत

नए सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) के तहत, पेंशनर्स को सत्यापन के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, जब पेंशन का पेमेंट जारी होगा, तो यह तुरंत उनके अकाउंट में जमा हो जाएगा। यह प्रक्रिया ईपीएफओ की मौजूदा पेंशन वितरण प्रक्रिया में बड़ा बदलाव लाएगी, जिससे पेंशनर्स के लिए प्रोसेस और भी सरल हो जाएगा।

सरकार के इस ऐलानसे पेंशनर्स को मिलेगी बड़ी राहत

यह सुविधा ईपीएफओ के 78 लाख से अधिक ईपीएस-95 पेंशनर्स को सीधा लाभ पहुंचाएगी। अब पेंशनर्स को अपने पेंशन को प्राप्त करने के लिए किसी एक विशेष बैंक या शाखा के साथ बंधे रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह कदम पेंशनर्स की सुविधा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

लेबर मिनिस्टर मनसुख मांडविया के इस ऐलान से ईपीएफओ के पेंशनर्स को एक बड़ी राहत मिली है। यह नया सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) पेंशनर्स की रोजमर्रा की ज़िंदगी को और भी आसान बनाएगा और उन्हें अपनी पेंशन प्राप्त करने के लिए किसी भी शाखा या बैंक का विकल्प देगा।

ये भी पढ़ेंः ममता के नए एंटी-रेप कानून पर BJP का हमला, कहा-' प्रेस की स्वतंत्रता को सीमित करने का प्रयास'

Tags :
Centralized Payment SystemEPFOIndia NewsLabor MinisterPension Updatepensions

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article