नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इंजीनियर ने दीवार पर टांगा AC, जुगाड़ देख लोग बोले- भाई, ये तो कमाल है!

गर्मी में इंजीनियर ने ऐसा जुगाड़ किया कि AC दीवार पर झंडे की तरह लहरा रहा है! देखें वायरल तस्वीर और लोगों के मजेदार कमेंट्स। देसी इंजीनियरिंग का ये कमाल इंटरनेट पर छा गया है।
10:07 AM Apr 26, 2025 IST | Girijansh Gopalan

अप्रैल का महीना आते ही गर्मी ऐसा तमाचा मारती है कि घर का हर पंखा, कूलर और AC ऑन हो जाता है। लेकिन कुछ लोग तो गर्मी से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ करते हैं कि देखकर दिमाग चकरा जाए। ऐसा ही एक कमाल का जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक इंजीनियर ने AC को दीवार पर ऐसे टांगा है कि लोग हैरान हैं और तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

जुगाड़ का जलवा, AC बना झंडा

हमारे देश में जुगाड़ की कोई कमी नहीं। लोग हर मुश्किल का हल अपने देसी अंदाज में निकाल लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने स्प्लिट AC को दीवार पर इस कदर फिट किया है कि वो किसी झंडे की तरह लहराता दिख रहा है। देखने में तो ये बिल्कुल AC ही लगता है, लेकिन इसका स्टाइल इतना अनोखा है कि लोग देखकर दंग रह गए।

 

गर्मी में देसी इंजीनियरिंग का कमाल

आजकल गर्मी इतनी पड़ रही है कि लगभग हर घर में AC देखने को मिल जाएगा। जिनके पास नहीं है, वो भी जानते हैं कि AC कैसे लगाया जाता है। लेकिन इस वायरल तस्वीर में कुछ अलग ही माजरा है। यहां AC को दीवार पर ऐसे टांगा गया है जैसे कोई झंडा फहराया हो। ये काम कोई साधारण इंजीनियर नहीं कर सकता। यही वजह है कि ये तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है।

सोशल मीडिया पर हंगामा

इस गजब की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। तस्वीर देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं और मजेदार कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "भाई, ये AC तो किसी जीनियस इंजीनियर ने ही टांगा होगा।" दूसरे ने चटकारे लेते हुए कहा, "ये तो AC का टाइगर श्रॉफ वर्जन है!" एक और शख्स ने लिखा, "कौन लगवाता है भाई ऐसे AC अपने घर में?" बाकी लोग भी इस जुगाड़ को देखकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Today's History: जानें 25 अप्रैल के इतिहास से जुड़ी हर एक डिटेल

Tags :
desi innovationengineer creativityfunny AC setupIndian engineeringIndian jugaadInstagram viral postsocial media viralsummer hacksunique AC designviral AC installationअनोखा एसी डिजाइनइंजीनियर क्रिएटिविटीइंस्टाग्राम वायरल पोस्टदेसी इनोवेशनभारतीय इंजीनियरिंगभारतीय जुगाड़मजेदार एसी सेटअपवायरल एसी इंस्टॉलेशनसमर हैक्ससोशल मीडिया वायरल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article