इंजीनियर ने दीवार पर टांगा AC, जुगाड़ देख लोग बोले- भाई, ये तो कमाल है!
अप्रैल का महीना आते ही गर्मी ऐसा तमाचा मारती है कि घर का हर पंखा, कूलर और AC ऑन हो जाता है। लेकिन कुछ लोग तो गर्मी से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ करते हैं कि देखकर दिमाग चकरा जाए। ऐसा ही एक कमाल का जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक इंजीनियर ने AC को दीवार पर ऐसे टांगा है कि लोग हैरान हैं और तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
जुगाड़ का जलवा, AC बना झंडा
हमारे देश में जुगाड़ की कोई कमी नहीं। लोग हर मुश्किल का हल अपने देसी अंदाज में निकाल लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने स्प्लिट AC को दीवार पर इस कदर फिट किया है कि वो किसी झंडे की तरह लहराता दिख रहा है। देखने में तो ये बिल्कुल AC ही लगता है, लेकिन इसका स्टाइल इतना अनोखा है कि लोग देखकर दंग रह गए।
गर्मी में देसी इंजीनियरिंग का कमाल
आजकल गर्मी इतनी पड़ रही है कि लगभग हर घर में AC देखने को मिल जाएगा। जिनके पास नहीं है, वो भी जानते हैं कि AC कैसे लगाया जाता है। लेकिन इस वायरल तस्वीर में कुछ अलग ही माजरा है। यहां AC को दीवार पर ऐसे टांगा गया है जैसे कोई झंडा फहराया हो। ये काम कोई साधारण इंजीनियर नहीं कर सकता। यही वजह है कि ये तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है।
सोशल मीडिया पर हंगामा
इस गजब की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। तस्वीर देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं और मजेदार कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "भाई, ये AC तो किसी जीनियस इंजीनियर ने ही टांगा होगा।" दूसरे ने चटकारे लेते हुए कहा, "ये तो AC का टाइगर श्रॉफ वर्जन है!" एक और शख्स ने लिखा, "कौन लगवाता है भाई ऐसे AC अपने घर में?" बाकी लोग भी इस जुगाड़ को देखकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Today's History: जानें 25 अप्रैल के इतिहास से जुड़ी हर एक डिटेल