नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कौन है अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया ? जिसके कारण अतुल ने 24 पेज का सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या

निकिता सिंघानिया ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल में बताया है कि वह सूचना प्रौद्योगिकी और सेवा क्षेत्र में काम करने का अनुभव रखती हैं। वह एक फुल स्टैक डेवलपर हैं और एआई में गहरी रुचि रखती हैं।
10:22 AM Dec 12, 2024 IST | Vyom Tiwari
अतुल सुभाष की पत्नी निकिता

इंजीनियर अतुल सुभाष की सुसाइड की खबरों ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने अपनी जान देने से पहले 24 पन्नों का एक लंबा सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी तकलीफें साझा कीं। सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और एक महिला जज को ठहराया है। आइए जानते हैं कि निकिता सिंघानिया कौन हैं और इस मामले में उनका क्या रोल है।

कौन है निकिता सिंघानिया?

अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में जिस निकिता सिंघानिया का नाम लिया है, वह उनकी पूर्व पत्नी हैं। इसी साल जुलाई में कोर्ट ने उनके तलाक का फैसला सुनाया था। निकिता फिलहाल दिल्ली की एक इंजीनियरिंग कंपनी में काम करती हैं। हालांकि उनका मूल घर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में है।

निकिता का परिवार जौनपुर के नगर कोतवाली इलाके में खोआ मंडी के पास एक मकान में रहता है। लेकिन आज आधी रात को उनकी मां और भाई घर पर ताला लगाकर कहीं भाग गए। घर से भागने का एक वीडियो भी सामने आया है। निकिता के भाई की जौनपुर में कपड़ों की दुकान भी है, जो घर के पास ही स्थित है।

2019 में हुई थी निकिता और अतुल सुभाष की शादी

बिहार के समस्तीपुर जिले के वैनी थाना क्षेत्र के रहने वाले अतुल सुभाष और यूपी के जौनपुर की निकिता सिंघानिया की शादी 2019 में हुई थी। बताया जाता है कि अतुल को बैंगलुरू में नौकरी मिली जिसके बाद उनके माता-पिता ने शादी के लिए मैट्रिमोनियल ऐड दिया। इस ऐड के जरिए निकिता से रिश्ता तय हुआ और दोनों ने शादी कर ली।  2020 में अतुल और निकिता को एक बेटा हुआ। लेकिन 2021 में उनके बीच अनबन शुरू हो गई। इसके बाद निकिता की मां निशा सिंघानिया अपनी बेटी और पोते को लेकर बैंगलुरू से जौनपुर चली गईं थीं।

अतुल पर निकिता ने कुल 9 केस दर्ज़ कराये 

निकिता दिल्ली में नौकरी करने लगी और अतुल से अलग होने के आठ महीने बाद ही उसने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। मामला कोर्ट पहुंचा। इस बीच निकिता के पिता का निधन हो गया। इसके बाद निकिता ने अपने पिता की मौत के लिए अतुल और उनकी फैमिली को जिम्मेदार ठहराते हुए हत्या का केस भी दर्ज करा दिया। धीरे-धीरे निकिता ने अतुल और उनके परिवार के खिलाफ कुल नौ केस फाइल कर दिए।

अतुल और निकिता केस की जज

जुलाई में हुआ था तलाख 

इस साल जुलाई में तलाक के मामले में अदालत ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने अतुल सुभाष की पत्नी निकिता को गुजारा भत्ता देने से मना कर दिया, लेकिन उनके बेटे के लिए हर महीने 40 हजार रुपये देने का आदेश दिया। बाकी विवादों को सुलझाने के लिए कोर्ट ने मेडिटेशन का सुझाव दिया। अतुल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि निकिता और उसके परिवार ने सारे मामले खत्म करने के लिए पहले दो करोड़ रुपये मांगे। बाद में यह मांग बढ़कर तीन करोड़ हो गई और फिर साढ़े तीन करोड़ तक पहुंच गई। इन बढ़ती मांगों और दबाव से परेशान होकर अतुल ने अपनी जान दे दी।

बेटे के लिए छोड़ा गिफ्ट 

अतुल सुभाष ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया और अपनी आख़िरी इच्छा जाहिर की और उन्होंने अपने परिवार को सलाह दी कि वो कभी भी निकिता सिंघानिया या उनके परिवार के किसी सदस्य से अकेले में न मिलें। हमेशा दो-चार लोगों को साथ रखें और कैमरा भी ऑन रखें, वरना निकिता कोई नया इल्ज़ाम लगा सकती है। अतुल ने यह भी कहा कि उनके मरने के बाद निकिता या उनके परिवार का कोई भी सदस्य उनकी डेड बॉडी के पास न आए। अतुल ने अपने बेटे के लिए एक खास गिफ्ट छोड़ा है। उन्होंने यह लिखा है कि यह गिफ्ट तभी खोला जाए, जब उनका बेटा 18 साल का हो जाए।

अतुल का सुसाइड नोट

यह भी पढ़े:

Tags :
Atul Subhash caseAtul Subhash suicideBiharIndian engineer suicidejaunpurmarital disputes in IndiaNikita Singhaniya allegationsSamastipurSuicideUP Newswife accused in suicideअतुल सुभाष सुसाइडइंजीनियर की आत्महत्यातलाक के बाद विवाददहेज उत्पीड़न केसनिकिता सिंघानिया आरोपसुसाइड नोट सच्चाई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article