नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

1 मिनट जल्दी निकली तो चली गई नौकरी, महिला ने ठोका कोर्ट में केस

चीन की कंपनी ने 1 मिनट पहले ऑफिस छोड़ने पर महिला कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया। वांग ने कोर्ट में केस ठोका और जज ने कंपनी को लताड़ा। पूरी कहानी पढ़ो!
07:15 AM Apr 14, 2025 IST | Girijansh Gopalan

नौकरी करना कोई बच्चों का खेल थोड़े है! हर जगह इसके अपने झमेले हैं, अपने नियम-कायदे हैं। लेकिन कभी-कभी कंपनियां ऐसे नियम बना देती हैं कि सुनकर दिमाग चकरा जाए। अब चीन के ग्वांगझोउ सिटी की एक खबर सुन लो, जो इन दिनों खूब वायरल हो रही है। एक महिला कर्मचारी को सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि वो ऑफिस से 1 मिनट पहले निकल गई। हां, बस 1 मिनट! और जब ये बात लोगों तक पहुंची तो सबके होश उड़ गए।

क्या है पूरा मामला?

बात ये है कि ग्वांगझोउ में काम करने वाली वांग नाम की एक महिला को अपनी कंपनी से सिर्फ इसलिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया क्योंकि वो 1 मिनट पहले ऑफिस छोड़ देती थी। अब ये कोई एक बार की बात नहीं थी, बल्कि पूरे महीने में उसने ऐसा 6 बार किया। खबरों के मुताबिक, वांग पिछले तीन साल से इस कंपनी में काम कर रही थी और उसका परफॉर्मेंस भी बाकी कर्मचारियों से कहीं बेहतर था। लेकिन कंपनी ने जब अपने CCTV कैमरों की जांच की, तो पता चला कि वांग हर बार 60 सेकेंड पहले ही निकल लेती थी। बस, इतनी सी बात पर कंपनी ने उसे धक्का मारकर बाहर कर दिया।

कोर्ट में गूंजी वांग की आवाज

वांग को कंपनी का ये फैसला बिल्कुल रास नहीं आया। उसने सीधे कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट में जज ने जब पूरा मामला सुना तो कंपनी को फटकार लगाई। जज का कहना था कि भई, 1 मिनट पहले ऑफिस छोड़ने की सजा नौकरी से निकालना तो बनता नहीं! अगर कंपनी को इतनी ही सख्ती करनी थी, तो पहले वांग को वॉर्निंग देनी चाहिए थी। अगर इसके बाद भी वो नहीं मानती, तब नौकरी से निकालने की बात ठीक थी। जज ने साफ कहा कि इस तरह किसी कर्मचारी को बिना चेतावनी निकालना गलत है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी सख्ती

वैसे, ये कोई पहला मौका नहीं है जब चीन की किसी कंपनी ने इतनी सख्ती दिखाई हो। पिछले साल नवंबर 2024 में भी एक कंपनी ने अपने कर्मचारी को सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया था क्योंकि उसने काम के दौरान थोड़ी देर के लिए झपकी ले ली थी। उस मामले में भी कर्मचारी ने कोर्ट का सहारा लिया और जज ने कंपनी को 41 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें:इस आदमी ने अपने दांतों से खींची 279 टन वजनी ट्रेन! वीडियो देख रह जाएगें दंग

Tags :
China companyCourt Caseemployee firedemployee rightsGuangzhou newsone minute earlystrict office policiesunfair dismissalViral Newsworkplace rulesअदालती मामलाअनुचित बर्खास्तगीएक मिनट पहलेकर्मचारी अधिकारकर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गयाकार्यस्थल नियमगुआंगज़ौ समाचारचीन की कंपनीवायरल समाचारसख्त कार्यालय नीतियाँ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article