नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Elvish Yadav News: एल्विस की बढ़ सकती है मुश्किलें! फॉरेंसिक लैब भेजा गया मोबाइल, खुल सकते है रेव पार्टी के कई राज

Elvish Yadav News: यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों अपने केस को लेकर फैंस (Elvish Yadav News) के बीच में चर्चा का विषय बने हुए है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही उन्हें एक रेव पार्टी में सांप का जहर...
08:50 PM Apr 08, 2024 IST | Juhi Jha

Elvish Yadav News: यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों अपने केस को लेकर फैंस (Elvish Yadav News) के बीच में चर्चा का विषय बने हुए है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही उन्हें एक रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब इस मामले से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। जांच में यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके साथियों के मोबाइल फोन से रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने का राज खुल सकता है। क्योंकि पुलिस ने एल्विश और उसके साथियों विनय और ईश्वर के मोबाइल फोन को गाजियाबाद के निवाड़ी स्थित फोरेंसिक लैब में भेज दिया है।

रिकवरी में कई तथ्य आ सकते है सामने:-

एल्विश और उसके साथियों के मोबाइल डेटा रिकवरी के दौरान लैब में कई तथ्य सामने आ सकते हैं। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से कई डेटा डिलीट कर दिया था। रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था की ओर से नोएडा के कोतवाली सेक्टर-49 में यूट्यूबर एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

1200 पेज की चार्जशीट:-

इसके अगले ही दिन पुलिस ने जहर सप्लाई करने के आरोप में 5 सपेंरों को गिरफ्तार किया था और 135 दिनों के बाद पुलिस ने एल्विश यादव को अपने हिरासत में लिया था। एल्विश यादव के दोनों साथी विनय और ईश्वर को भी कुछ दिनों के बाद ही दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि अब इस मामले में एल्विश यादव को जमानत मिल गई है। वहीं, नोएडा पुलिस ने एल्विश और उसके साथियों के खिलाफ 1200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है।

मामले की हो रही है जांच:-

इस मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से जुड़ी कुछ तस्वीरें, वीडियो और चैट है। मोबाइल डेटा रिकवर होने के बाद पुलिस आगे की जांच करेगी। खबरों की माने तो एल्विश ने सांप को जहर देने वाली पार्टी के लिए एक वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल किया और ​इसका सर्वर चीन में है। हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा इस मामले पर अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी देने से इंकार कर रहे है।

यह भी पढ़ें:  Anand Mahindra Motivation Story: ट्रक ड्राइवर के लिए आनंद महिंद्रा ने लिखा कुछ ऐसा,जमकर हो रही है तारीफ

Tags :
Elvish Yadav arrestedElvish Yadav bailElvish Yadav CaseElvish Yadav ControversyElvish yadav Mobile sent to forensic labElvish Yadav NewsELVISH YADAV NEWS UPDATEElvish Yadav snake venom caseNATIONAL NEWSyoutuber elvish yadav

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article