भूकंप ने हिलाया चिड़ियाघर, हाथियों ने बच्चों को यूं बचाया!
साउथ कैलिफोर्निया में सोमवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया तो सैन डिएगो जू में कमाल का नजारा देखने को मिला। जैसे ही धरती हिली, वहां के अफ्रीकी हाथियों ने फटाफट अपने झुंड के छोटे बच्चों को घेर लिया। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो भी खूब वायरल हो रही है।
धरती डोली, हाथियों ने बनाई ढाल
एलए टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 14 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे भूकंप के झटके लगे। बड़े हाथी एन्डुला, उमंगनी और 18 साल की खोसी ने तुरंत झुंड के बच्चों को प्रोटेक्ट करने के लिए उनके चारों ओर घेरा बना लिया। इन बच्चों में 7 साल के सौतेले भाई-बहन जूली और मखाया भी शामिल थे। चिड़ियाघर की क्यूरेटर मिंडी अलब्राइट ने बताया, “ये देखना वाकई हैरान करने वाला था कि कैसे पूरा झुंड अपने छोटे बच्चों को बचाने के लिए एकजुट हो गया। इसके बाद वो अपने आसपास की जगह को चेक करने लगे कि कहीं कोई मुसीबत तो नहीं।”
भूकंप का पहले से पता लगा लेते हैं हाथी
मिंडी ने ये भी बताया कि हाथी अपने पैरों से ध्वनियों को डिटेक्ट कर सकते हैं। इससे उन्हें दूर की गड़गड़ाहट या कंपन का अंदाजा हो जाता है। यही वजह है कि भूकंप के दौरान उनकी सतर्कता और बढ़ गई थी। खास बात ये कि जब मखाया घेरे के अंदर सुरक्षित था, तब जूली ने अपनी जिम्मेदारी खुद समझी और झुंड की बाहरी परिधि पर खड़ी हो गई। ये दिखाता है कि वो झुंड में अपनी सामाजिक भूमिका को और मजबूत कर रही है।
पहले भी दिखा ऐसा नजारा
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 2010 में बाजा कैलिफोर्निया में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के वक्त भी हाथियों ने कुछ ऐसा ही रिएक्शन दिखाया था। ये घटना न सिर्फ हाथियों की समझदारी को दिखाती है, बल्कि ये भी बताती है कि चिड़ियाघर में रहने के बावजूद उनकी नैचुरल इंस्टिंक्ट्स जस की तस बनी हुई हैं।
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी का मिशन गुजरात: कांग्रेस में फूंकेंगे नई जान, 'संगठन सृजन अभियान' का होगा आगाज़