नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बदला बिजली मीटर, भारी पुलिस फोर्स तैनात

संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम पहुंचकर बिजली मीटर को बदला है। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात था।
12:09 PM Dec 18, 2024 IST | Girijansh Gopalan
संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली मीटर बदला गया है।

उत्तर प्रदेश के संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल आज यानी बुधवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची है। जिसके बाद उनके घर पर बिजली का नया मीटर लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक उनके बिजली मीटर में छेड़छाड़ हुआ था।

सांसद के घर कार्रवाई

बता दें कि बिजली विभाग की टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स भी सपा सांसद बर्क के घर पर मौजूद थी। जानकारी के मुताबिक सपा सांसद के मीटर से छेड़खानी किया गया था। जिसके बाद ये कार्रवाई किया गया है।

संभल में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से संभल में बिजली चोरी के कई मामले सामने आए है। वहीं पुलिस ने अभी तक 1200 से ज्यादा केस दर्ज किए है। इसके अलावा संभल में पुलिस और प्रशासन बिजली विभाग की टीमों के साथ लगातार बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का अभियान चला रहे हैं। बता दें कि संभल में 46 साल से बंद जो मंदिर मिला है, वो बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान की गई छापेमारी के दौरान ही मिला है। वहीं सरायतरीन इलाके में भी एक मंदिर बन्द मिला था, जो राधा गोविंद मंदिर बताया जा रहा है।

छावनी में बदल चुका है संभल

संभल में बिजली चोरों के खिलाफ जारी अभियान में नई-नई जानकारी सामने आ रही है। माना जा रहा है 1978 के दंगों के बाद हिंदू परिवार यहां से चले गये थे और फिर मंदिरों पर अतिक्रमण किया गया है। वही जब एएसपी श्रीशचंद्र से पूछा गया कि इतनी पुलिस फोर्स यहां क्यों पहुंची है, तो उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ही पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। बिजली चोरी के मामले पर ASP ने कहा कि इस बारे में तो बिजली विभाग के कर्मचारी ही बताएंगे। उन्होंने कहा कि दीपा सराय क्षेत्र में कानून व्यवस्था की काफी घटनाएं हुई हैं, जिसकी वजह से हम लोग यहां आए हैं।

किसको मिलता है फ्री बिजली

भारत में बिजली की खपत साल दर साल बढ़ रही है. पिछले साल से इस साल 9.4% इसमें इजाफा हुआ है. बिजली आम जनता के जीवन का एक बेहद अहम हिस्सा है. इसके बिना न दिन शुरू होता है और ना रात खत्म होती है. त्योहारों में, घर में हो रहे फंक्शन में, हर जगह बिजली का होना जरूरी है. क्योंकि वर्तमान में सभी उपकरण बिजली की सहायता से ही चलते हैं. लेकिन देश में कई राज्य ऐसे हैं जो कुछ-कुछ मात्रा में बिजली फ्री देते हैं. मसलन दिल्ली की बात की जाए तो दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त है. जो बिजली मुफ्त होती है उस मुफ्त बिजली का बिल कौन चुकाता है.

हनुमान चालीसा का पाठ शुरू

बता दें कि संभल में मिले संभलेश्वर प्राचीन मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया है। यहां दिनभर भारी संख्या में दर्शन करने वाले भक्त पहुंचते हैं। वहीं शाम के वक्त हो रहे चालीसा पाठ में भी भारी भीड़ उमड़ आई है और साथ ही शहर भर में पुलिस प्रशासन अलर्ट है।

Tags :
Action at MP's houseAdditional Superintendent of Police ShrishchandraCO Anuj Chaudharydepartment teamelectricity department teamelectricity meter changed at MP's househeavy police forceheavy police force deployedSambhal of Uttar PradeshSambhal's SP MP Ziaur RahmanSP MP Ziaur Rahman Burkeअपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्रउत्तर प्रदेश के संभलबिजली विभाग की टीमभारी पुलिस फोर्सभारी पुलिस फोर्स तैनात विभाग की टीमसपा सांसद जियाउर्रहमान बर्कसंभल के सपा सांसद जियाउर्रहमानसांसद के घर कार्रवाईसांसद के घर पर बदला बिजली मीटरसीओ अनुज चौधरी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article