नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती, CM के नाम पर सस्पेंस बरकरार

कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि 5 दिसंबर को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होना है।
02:30 PM Dec 03, 2024 IST | Girijansh Gopalan
सीएम एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत मंगलवार को और बिगड़ गई है। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी जब सीएम एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव के दो दिवसीय दौरे पर गए थे, तो उनकी तबीयत बिगड़ी थी। हालांकि उनकी तबीयत बिगड़ने से राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है।

अस्पताल में भर्ती एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत मंगलवार को बिगड़ने के बाद उन्हें ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अभी तक महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का नाम सामने नहीं आने से सीएम के नाम पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि अस्पताल जाते समय जब एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि आपकी तबीयत कैसी है? तो उन्होंने कहा बढ़िया है।

इससे पहले भी बिगड़ चुकी है तबीयत

बता दें कि 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद शिंदे की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद वो अपने गांव चले गए थे। हालांकि विपक्षी दलों का दावा है कि शिंदे मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर नाराज हैं और तबीयत खराब होना एक बहाना है।

शपथ की तैयारी जारी

वहीं महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी तेज हो गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को को तैयारियों को लेकर बैठक की है। वहीं साथ ही महायुति के नेताओं ने आजाद मैदान का निरीक्षण किया था। इस दौरान शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के नेता मौजूद थे, इस दौरान तीनों दलों ने एकजुटता दिखी है।

अजित पवार दिल्ली

वहीं अजित पवार दिल्ली पहुंचे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यहां वो संभावित मंत्रियों को लेकर चर्चा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि एनसीपी के 11 नेता मंत्री बन सकते हैं। इनमें अजित पवार, अदिती तटकरे, छगन भुजबल, दत्ता भरणे, धनंजय मुंडे, अनिल भाईदास पाटील, नरहरी झिरवल, संजय बनसोडे, इंद्रनिल नाईक, संग्राम जगताप और सुनिल शेलके का नाम शामिल है।

ये नेता पहुंचेंगे मुंबई

बीजेपी के दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी और निर्मला सीतारमण आज शाम ही मुंबई पहुंचेंगे। अब माना जा रहा है कि सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने ये मंत्री अस्पताल में जा सकते हैं। वहीं दोनों पर्यवेक्षक कल यानी 4 दिसंबर को बीजेपी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। वहीं बीजेपी नेताओं का दावा है कि इस बार मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा। बता दें कि नई सरकार का शपथ ग्रहण पांच दिसंबर को होगा।

Tags :
acting Chief MinisterActing Chief Minister of Maharashtrachief ministerCM Eknath ShindeCM के नाम पर सस्पेंस बरकरारeknath shindehealth deterioratedhospitalizedSuspensesuspense continues on the name of CMwho will be the Chief Ministerअस्पताल में भर्तीएकनाथ शिंदेकार्यवाहक मुख्यमंत्रीकौन होगा मुख्यमंत्रीतबीयत बिगड़ीमहाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्रीसस्पेंससीएम एकनाथ शिंदे

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article