• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

EID 2025: भारत में हुआ ईद के चांद का दीदार, कल मनाया जाएगा ईद-उल-फितर का त्योहार

EID 2025: पूरे हिंदुस्तान में कल सोमवार को (31 मार्च, 2025) को ईद मनाई जाएगी। लखनऊ में ईद का चांद का दीदार हो गया है।
featured-img

EID 2025: पूरे हिंदुस्तान में कल सोमवार को (31 मार्च, 2025) को ईद मनाई जाएगी। लखनऊ में ईद का चांद का दीदार हो गया है। ईदगाह इमाम मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष खालिद रशीद फरंगी ने ऐलान किया कि आज ईद का चांद देखा गया और कल 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी। ईद के नजदीक आने के साथ ही बाजारों में भी रौनक देखने को मिली। काफी भीड़ दुकानों पर खरीददारी करती दिखी। इससे कारोबार में भी तेजी देखने को मिली। रमजान के आखिरी दिनों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मार्केट और मंदिरों में कड़े प्रबंध किए।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की यह अपील

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने ईदगाह और मस्जिद के इमामों से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि ईद पर रोड और चौराहों पर नमाज नहीं पढ़ी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग नमाज पढ़ने के लिए आते हैं। इस वजह से जगह कम पड़ जाती है, तो लोग सड़क पर नमाज पड़ने लगते हैं। रोड पर नमाज नहीं पढ़ी जानी चाहिए। इसका एक तरीका यह है कि नमाजियों की भीड़ बढ़ने पर पारियों को बदलें। जरूरी नहीं है कि एक ही पाली में नमाज कराई जाए। एक पाली, दो पाली, तीन पाली में भी नमाज कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इससे किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होगी।

ईद खुशी का त्योहार

मौलाना ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर पलवार किया। उन्होंने ईद की नमाज में काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने के ऐलान का विरोध किया। उन्होंने कहा कि ईद खुशी का त्योहार है। काली पट्टी बांधने का मतलब है कि हम गम में इसे मना रहे हैं। ईद को खुशी के तौर पर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि काली पट्टी बांधकर विरोध किसी और दिन मनाया जा सकता है। ईद के दिन नमाज पढ़कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगे।

यह भी पढ़ें:

Nepal Protest: नेपाल में राजशाही की वापसी की मांग, लोकतंत्र हटाने के लिए उग्र प्रदर्शन

Trump Tariffs: टैरिफ को लेकर बोले ट्रंप, बातचीत के दरवाजे खुले हैं लेकिन माननी होगी एक शर्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज