नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चील ने उड़ाया एडमिट कार्ड, फिर हुआ ऐसा चमत्कार कि बच्चा दे पाया एग्जाम!

केरल में एक बच्चे का एडमिट कार्ड चील उठाकर उड़ गई, लेकिन आखिरी पल में चमत्कार हुआ और वो KPSC एग्जाम दे पाया। पढ़िए ये मजेदार किस्सा!
10:42 PM Apr 11, 2025 IST | Girijansh Gopalan

केरल के कासरगोड में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे, "अरे, ये तो किसी फिल्मी सीन जैसा है!" बात ये है कि केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) की परीक्षा देने पहुंचा एक बच्चा अपने एडमिट कार्ड के साथ रिवीजन में जुटा था। लेकिन तभी एक चील ने ऐसा खेल किया कि सबके होश उड़ गए। उसने झपट्टा मारा और बच्चे का हॉल टिकट लेकर उड़ गई। अब बेचारा बच्चा परेशान, क्योंकि बिना हॉल टिकट के एग्जाम हॉल में तो घुसने की इजाजत ही नहीं थी। लेकिन कहानी में ट्विस्ट अभी बाकी था। आखिरकार ऐसा चमत्कार हुआ कि बच्चा न सिर्फ एग्जाम दे पाया, बल्कि ये किस्सा अब हर जगह चर्चा में है।

चील ने मचाया हंगामा

तो हुआ यूं कि परीक्षा शुरू होने से पहले ये बच्चा समय से पहले एग्जाम सेंटर पहुंच गया। उसने सोचा, थोड़ा रिवीजन कर लेता हूं। हॉल टिकट को पास में रखा और किताबों में डूब गया। लेकिन तभी एक चील, जो शायद उस दिन कुछ ज्यादा ही मूड में था, आया और झट से हॉल टिकट उठाकर उड़ गया। वो भी सीधे एग्जाम हॉल की ऊंची खिड़की पर जाकर बैठ गया। अब वहां तक पहुंचना तो किसी के बूते की बात नहीं थी। बच्चे के साथ-साथ वहां मौजूद बाकी लोग भी टेंशन में आ गए।

पत्थर मारें या नहीं, ये थी टेंशन

वहां मौजूद कुछ लोगों ने सलाह दी कि चील को भगाने के लिए पत्थर फेंको या लाठी से डराओ। लेकिन बच्चे ने साफ मना कर दिया। उसका डर वाजिब था। अगर चील डरकर कहीं दूर उड़ गई और हॉल टिकट को कहीं जंगल में गिरा दिया, तो फिर तो पूरा साल बर्बाद! सो, बच्चे ने धैर्य रखा, लेकिन मन ही मन घबराहट तो थी ही। जैसे-जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ रही थी, उसकी धड़कनें भी तेज होती जा रही थीं। उसे लगने लगा कि शायद आज एग्जाम देना मुश्किल है।

और फिर हुआ चमत्कार!

बस, जब लग रहा था कि अब सब खत्म, तभी वो पल आया, जिसे बच्चा जिंदगी भर नहीं भूलेगा। ठीक एग्जाम शुरू होने से कुछ मिनट पहले चील ने अचानक हॉल टिकट नीचे गिरा दिया। हां, आपने सही सुना! चील ने खुद ही टिकट छोड़ दिया और वहां से रफूचक्कर हो गया। बच्चे ने फटाफट हॉल टिकट उठाया, उसे चेक किया और दौड़कर एग्जाम हॉल में पहुंच गया। बाद में उसने बताया, "मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि मैं एग्जाम दे पाऊंगा। लेकिन उस पल मैंने सचमुच चमत्कार देखा।"

अब हर कोई कर रहा बात

ये बात जंगल की आग की तरह फैल गई। लोग इस वाकये को सुनकर हैरान हैं। कोई कह रहा है कि ये किस्मत थी, तो कोई इसे ऊपरवाले का करम बता रहा है। लेकिन जो भी हो, बच्चे का हौसला और धैर्य काम आया, और चील ने भी आखिरकार उसका साथ दे दिया। तो अगली बार अगर आपका हॉल टिकट कहीं गलत जगह रखा हो, तो जरा आसमान की तरफ भी देख लेना, कहीं कोई चील तो आपका मजाक नहीं बना रहा!

ये भी पढ़ें:हिंदू मामा ने मुस्लिम भांजी की कराई शाही शादी, विदाई में जो किया वो देख लोग रह गए दंग

 

Tags :
admit card lostcompetitive exameagle incidentexam adventurehall ticketKasaragod newsKerala candidate storyKerala PSC exammiraculous recoveryViral Newsईगल घटनाएडमिट कार्ड खो गयाकासरगोड समाचारकेरल उम्मीदवार कहानीकेरल पीएससी परीक्षाचमत्कारिक वसूलीपरीक्षा साहसिकप्रतियोगी परीक्षावायरल समाचारहॉल टिकट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article