नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

घने कोहरे के कारण रफ्तार हुई धीरे, दिल्ली में 160 फ्लाइट्स समेत 50 से ज्यादा ट्रेन डिले

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में घना कोहरा पड़ रहा है। वहीं विजिबिलिटी शून्य होने के कारण 160 फ्लाइट्स और 50 से ज्यादा ट्रेन डिले हुई हैं।
12:48 PM Jan 05, 2025 IST | Girijansh Gopalan
घने कोहरे के कारण फ्लाइट्स, ट्रेन की रफ्तार थमी।

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पर पड़ रही है। ठंड के साथ सड़कों पर घना कोहरा दिख रहा है। बता दें कि कोहरा इतना घना है कि विजिबिलिटी एक दम कम हो चुकी है। जिस कारण फ्लाइट से लेकर ट्रेन तक प्रभावित हो रही है। आज हम आपको बताएंगे कि घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर अब तक कितनी फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं।

दिल्ली में घना कोहरा

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ ही घना कोहरा भी पड़ रहा है। कोहरा इतना घना है कि सड़क पर विजिबिलिटी एक दम शून्य है। इतना ही नहीं अपार्ट्मेंस में 15 फ्लार से नीचे देखने पर भी बस कोहरा दिख रहा है, इस बात ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि विजिबिलिटी कितनी कम है. कोहरे के कारण ट्रेन 5 से लेकर 12 घंटे तक लेट हो रही है. विजिबिलिटी कम होने से सड़क से लेकर आसमान तक यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स कैंसिल और डिले

दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिन से घना कोहरा पड़ रहा है। कोहरे के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर सैंकड़ों यात्री प्रभावित हुए हैं। दरअसल दिल्ली-NCR में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है। जिस कारण लगातार दो-तीन दिनों से फ्लाइट्स पर इसका असर पड़ रहा है। बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर कोहरे का असर 160 से अधिक फ्लाइट्स पर पड़ा है। इसमें से 8 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं, वहीं 155 फ्लाइट्स घंटों लेट हुई हैं। सुबह के समय हवाई अड्डे पर सामान्य विजिबिलिटी शून्य थी।

कोहरे के कारण ट्रेन घंटों लेट

बता दें कि घने कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। विजिबिलिटी शून्य होने के कारण 50 से अधिक ट्रेने लेट हुई हैं। इसमें से कुछ ट्रेन दो घंटे तो वहीं कुछ ट्रेन 20 से अधिक घंटे तक लेट पहुंची हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कम विजिबिलिटी के कारण 50 से अधिक ट्रेनें औसतन चार से छह घंटे की देरी से चल रही है। वहीं रेलवे ने यात्रियों को आग्रह किया है कि वे अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच करने के बाद ही यात्रा के लिए घर से निकलें।

सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में विजिबिलिटी शून्य होने के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। इतना ही नहीं रविवार सुबह दिल्ली का AQI 377 था, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।

ये भी पढ़ें:पाक के ब्लूचिस्तान में चलती बस पर बम से हमला, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी

Tags :
160 flights delayed in Delhi50 से ज्यादा ट्रेन डिलेdense fog in Delhidense fog on roadsflights and trains are affectedflights cancelled at Delhi airport due to dense fogfog is so dense that visibility is very lowmore than 50 trains delayedsevere cold in North India including Delhi-NCRsevere cold in the capital DelhiTraffic speed slowed down due to dense fogvisibility on roads is zeroकोहरा इतना घना है कि विजिबिलिटी एक दम कमघने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स कैंसिलघने कोहरे के कारण रफ्तार हुई धीरेदिल्ली में 160 फ्लाइट्स लेटदिल्ली में घना कोहरादिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंडफ्लाइट से लेकर ट्रेन तक प्रभावितराजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंडसड़क पर विजिबिलिटी एक दम शून्यसड़कों पर घना कोहरा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article