• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dry Fruits Face Oil: चाहिए चेहरे पर कुदरती चमक? तो ये खास ड्राई फ्रूट ऑयल लगाकर दाग-धब्बों को करें बाय-बाय

अगर आप अपने चेहरे पर नेचुरल चमक लाना चाहते हैं और हमेशा नए-नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करके थक गए हैं
featured-img
Dry Fruits Face Oil

Dry Fruits Face Oil: अगर आप अपने चेहरे पर नेचुरल चमक लाना चाहते हैं और हमेशा नए-नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करके थक गए हैं, तो अब घर के नुस्खे आज़माने का टाइम है। हमारे घर में मौजूद कुछ ड्राई फ्रूट्स हमारे चेहरे की खोयी हुई चमक लौटाने में बहुत मददगार है। इसके लिए आप अपने चेहरे पर अखरोट का तेल लगाकर अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकतें हैं।

दाग-धब्बो को हटाएगा अखरोट का तेल

अखरोट का तेल ऐसा ही एक अच्छा तरीका है। ये तेल आपके चेहरे को नमी देगा और साथ ही दाग-धब्बे और झुर्रियों को भी कम करने में मदद करेगा। अखरोट को बहुत फायदेमंद माना जाता है, और उसका तेल भी उतना ही अच्छा होता है। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व होते हैं, जो हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं। ये तेल हमारी स्किन को अंदर से साफ करता है और उसे पोषण देता है।

स्किन को देता है नमी

अखरोट का तेल आपकी स्किन को अंदर तक नमी देता है, जिससे आपकी त्वचा स्वस्थ और ग्लोइंग दिखती है। अगर आप इस तेल से रोज़ मसाज करेंगे, तो आपके चेहरे के दाग-धब्बे, धूप से काली हुई त्वचा और काले निशान धीरे-धीरे हल्के हो जाएंगे। इसमें कुछ ऐसे गुण होते हैं जो आपकी स्किन को खराब होने से बचाते हैं, जिससे झुर्रियां और बारीक लाइनें कम होने लगती हैं। अखरोट के तेल में ऐसे तत्व भी होते हैं जो स्किन की सूजन और पिंपल्स को कम करने में हेल्प करते हैं। इतना ही नहीं, यह सूरज की तेज किरणों से भी बचाता है और आपकी स्किन का रंग भी ठीक करता है।

इस तरह करें इस्तेमाल

रात को सोने से पहले अपना चेहरा अच्छी तरह धो लें। फिर अपनी हथेली पर थोड़ा सा अखरोट का तेल लें और धीरे-धीरे अपने चेहरे पर मलें। इसे पूरी रात अपने चेहरे पर रहने दें और सुबह हल्के साबुन से अपना चेहरा धो लें। आप इसे फेस मास्क में भी मिला सकते हैं। हल्दी और कॉफी के साथ मिलाकर आप इस तेल से चेहरे को धीरे-धीरे रगड़ भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज