Drugs Smuggling: दिल्ली-नोएडा में 27 करोड़ की ड्रग्स बरामद, नाइजीरिया से क्या कनेक्शन ?
Drugs Smuggling: देश की राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में ड्रग्स का जखीरा बरामद हुआ है, यहां अलग-अलग जगहों से पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने 27 करोड़ से ज्यादा कीमत की ड्रग्स बरामद की है। (Drugs Smuggling) हैरान करने वाली बात यह है कि ड्रग्स तस्करी में इंटरनेशनल कनेक्शन भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार नाइजीरियन स्टूडेंट्स को भी पकड़ा है। अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ड्रग्स भारत कैसे लाई गई?
दिल्ली- NCR से 27 करोड़ की ड्रग्स बरामद
दिल्ली- NCR में ड्रग्स का नशा कितना बढ़ चुका है, इसका ताजा उदाहरण पुलिस और नारकोटिक्स टीम की कार्रवाई के बाद दिखाई दिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दिल्ली और NCR इलाके में तीन जगहों पर दबिश दी। यहां से पुलिस टीम ने 27 करोड़ से ज्यादा रुपए की ड्रग्स बरामद की है। इसमें 5.103 किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन, 4.142 किलोग्राम अफगान हेरोइन, 5.776 किलोग्राम MDMA और 26 ग्राम कोकीन शामिल है। NCB और दिल्ली पुलिस के इस ज्वाइंट ऑपरेशन में 4 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
ड्रग्स तस्करी का इंटरनेशनल कनेक्शन !
दिल्ली और NCR में ड्रग्स तस्करी का इंटरनेशनल कनेक्शन भी सामने आया है। दिल्ली- NCR में पुलिस और नारकोटिक्स टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान ड्रग्स बरामद करने के साथ चार अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। यह चारों नाइजीरियन हैं और स्टूडेंट वीजा पर भारत आए थे। चारों दिल्ली- पंजाब की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेकर ड्रग्स तस्करी कर रहे थे। अब पुलिस इनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिशों में जुट गई है।
पुलिस को इन सवालों के जवाब की तलाश
दिल्ली और NCR में नशे की बड़ी खेप बरामद होने और ड्रग्स तस्करी का इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस को कई सवालों के जवाब की तलाश है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की टीम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशे की यह खेप भारत तक कैसे लाई गई? ड्रग्स को देश के किन-किन राज्यों में सप्लाई किया गया? ड्रग्स तस्करों का इंटरनेशल कनेक्शन कहां-कहां तक फैला है? फिलहाल पुलिस ड्रग्स तस्करों से पूछताछ कर इन सवालों के जवाब तलाशने में जुटी है।
यह भी पढ़ें: Kiren Rijiju: कुछ पार्टियां समाज को गुमराह कर रहीं हैं, वक्फ बिल को पढ़कर तर्क दें - किरेन रिजिजू
यह भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर ने कहा.... हिंदू राष्ट्र का समर्थन कर रहे हैं दो-तिहाई भारतीय, राजनीति में भूचाल!
.