ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, कहा- '20 जनवरी 2025 तक बंधकों को रिहा करे नहीं तो मिडिल ईस्ट में मचेगी तबाही'
डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को उनके शपथ ग्रहण से पहले रिहा नहीं किया गया, तो इसकी मध्य पूर्व को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
09:40 AM Dec 03, 2024 IST
|
Shiwani Singh
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने सोमवार को हमास को खुली धमकी दी। ट्रंप ने हमास (hamas) के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर गाजा पट्टी में बंधक (hostages in gaza) बनाए गए लोगों को उनके 20 जनवरी के शपथ ग्रहण से पहले रिहा नहीं किया गया, तो इसकी मध्य पूर्व को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ट्रंप ने हमास को लेकर क्या कहा?
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दिए अपने बयान में कहा, ''अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया तो अमेरिका मानवता के खिलाफ यह अपराध करने वालों को इतिहास की सबसे बड़ी सजा देगा।'' ट्रंप ने इस मुद्दे को अमेरिका की प्रतिष्ठा और न्याय के लिए गंभीर मुद्दा बताया।
Next Article