नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चलती ट्रेन में पालतू कुत्ते को जबरन चढ़ा रहा था शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा, दिल दहला देगा VIDEO

एक शख्स ने अपने डॉगी के साथ चलती ट्रेन पर चढ़ने की बेवकूफी कर दी, जिसका नतीजा दर्दनाक हो सकता था। वीडियो वायरल होते ही पेट लवर्स ने गुस्से में जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। जानिए पूरा मामला।
09:08 PM Apr 02, 2025 IST | Girijansh Gopalan

सोशल मीडिया की दुनिया में कब, क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। कभी-कभी ऐसी चीजें सामने आ जाती हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देखकर लोग सिर पकड़कर बैठ गए हैं। इस वीडियो में एक शख्स अपनी नासमझी के कारण अपने डॉगी को बड़े हादसे का शिकार बना देता है। इस घटना को देखने के बाद पेट लवर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है। वे इस शख्स की लापरवाही को कड़ी आलोचना कर रहे हैं और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

चलती ट्रेन में डॉगी को चढ़ाने की कोशिश, हो गया बड़ा हादसा!

अक्सर कहा जाता है कि सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए, नहीं तो हालात बिगड़ सकते हैं। लेकिन इस वायरल वीडियो में जो हुआ, उसने हर किसी को हैरान कर दिया। वीडियो में एक शख्स अपने पालतू डॉगी को लेकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी ये कोशिश एक दर्दनाक हादसे में बदल जाती है। दरअसल, शख्स जैसे ही ट्रेन में चढ़ने लगता है, उसकी लापरवाही भारी पड़ जाती है और डॉगी प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की जगह में गिर जाता है। इस दौरान ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार में थी, जिससे वहां मौजूद लोग भी डर गए। वीडियो देखने के बाद कुछ लोग कह रहे हैं कि शायद डॉगी की जान बच गई होगी, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

पेट लवर्स ने जताया गुस्सा, बोले- ‘ऐसे लोगों पर बैन लगना चाहिए’

इस वीडियो को एक्स (Twitter) पर @trainwalebhaiya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर रिएक्शन दिया है। पेट लवर्स का गुस्सा साफ झलक रहा है।

एक यूजर ने लिखा, "एक पेट ऑनर इस तरह की बेवकूफी कैसे कर सकता है भाई?" दूसरे यूजर ने कहा, "जिस लेवल का हादसा हुआ, मुझे पूरा यकीन है कि डॉगी की जान चली गई होगी।" एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "डॉगी को खुद ही चढ़ जाने दो, अगर ये गधा परेशानी नहीं करता तो शायद कुछ न होता।"

कुछ यूजर्स ने सार्वजनिक जगहों पर जानवरों की सुरक्षा को लेकर सख्त नियम लागू करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाहियों से जानवरों की जान पर बन आती है और ऐसे मामलों में लापरवाह मालिकों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

क्या ऐसी घटनाओं से कोई सबक लिया जाएगा?

यह पहली बार नहीं है जब किसी पालतू जानवर के साथ लापरवाही की खबर आई हो। कई बार लोग अपनी नासमझी के चलते अपने पालतू जानवरों को मुश्किल में डाल देते हैं। ऐसी घटनाएं यह सवाल खड़ा करती हैं कि क्या लोगों को पेट ओनरशिप की सही समझ है? क्या इस मामले में कोई कानून सख्त कार्रवाई कर सकता है?
पेट लवर्स का मानना है कि जो लोग पालतू जानवर रखते हैं, उन्हें पहले उनकी देखभाल और सुरक्षा को समझना चाहिए। यदि कोई लापरवाही करता है, तो उस पर भारी जुर्माना और प्रतिबंध लगना चाहिए।

ये भी पढ़ें:डिवाइडर से टकराकर 15 बार पलटी कार, हवा में उछले शव; रूह कंपा देगा एक्सीडेंट का वीडियो

Tags :
Dog Accident Viral VideoDog Lovers ReactionDog Safety IndiaDog Train MishapPet Owner NegligencePublic Safety for Animalssocial media viral videoTrain Dog IncidentTrain Safety for PetsViral Dog Train Videoकुत्ते की ट्रेन दुर्घटनाकुत्ते की दुर्घटना का वायरल वीडियोकुत्ते प्रेमियों की प्रतिक्रियाजानवरों के लिए सार्वजनिक सुरक्षाट्रेन में कुत्ते की दुर्घटनापालतू जानवर के मालिक की लापरवाहीपालतू जानवरों के लिए ट्रेन सुरक्षाभारत में कुत्तों की सुरक्षावायरल कुत्ता ट्रेन वीडियोसोशल मीडिया वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article