पहलगाम अटैक पर दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- 'पाकिस्तान के खिलाफ जंग जरूरी'
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने गुस्सा जाहिर करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
खुशबू पाटनी ने पहलगाम अटैक पर दी प्रतिक्रिया
पहलगाम में आतंकी हमले की वजह से दिशा पाटनी की बहन खुशबू काफी नाराज हैं। उन्होंने न सिर्फ आतंकियों बल्कि पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। खुशबू ने कहा, “यह आतंकी नहीं, पाकिस्तानी सेना का काम है। आतंकी हमलों के बाद हम कब तक हवाई हमले करते रहेंगे? अब युद्ध का समय आ गया है और हमें पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करके उसे सबक सिखा देना चाहिए।”
View this post on Instagram
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कश्मीर में भी जो लोग संदिग्ध लगते हैं, उन्हें वहां से निकाल देना चाहिए। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर मार डाला। पहले उनसे नमाज और कलमा पढ़ने के लिए कहा गया, जो ऐसा नहीं कर पाए, आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी।
सेना में मेजर रह चुकी हैं खुशबू
बता दें कि दिशा की बड़ी बहन खुशबू पाटनी इंडियन आर्मी में कुछ साल ड्यूटी कर चुकी हैं। इस दौरान वह मेजर के पद पर भी रही थीं। फिलहाल वह फिटेनस कोच, स्प्रिचुअल हीलर और टेडएक्स स्पीकर हैं।
ये भी पढ़ें:
.