• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

महाकुंभ में इन देशों के राजनयिकों ने लगाई डुबकी,  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी भी थे मौजूद

महाकुंभ 2025 में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सीएम योगी आदित्यनाथ और 77 देशों के 118 राजनयिकों ने लगाई डुबकी।
featured-img

प्रयागराज का महाकुंभ 2025 ने इस बार कई बड़े मेहमानों की मेजबानी किया है। बीते शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 77 देशों के 118 राजनयिक महाकुंभ में स्नान किया है। इस दौरान उपराष्ट्रपति और विदेशी मेहमानों ने प्रयागराज के कई प्रमुख तीर्थ स्थलों पर दर्शन भी किया है।

भगदड़ के बाद पहली बार वीआईपी दौरा

बता दें कि कुछ दिन पहले महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी, जिसमें कई श्रद्धालुओं की जान चली गई। इसके बाद यह पहला मौका होगा जब इतने बड़े स्तर पर वीआईपी और विदेशी मेहमान महाकुंभ में हिस्सा लेने आ रहे हैं। इस दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क थी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

वीआईपी और राजनयिक ने किया गंगा स्नान

बीते शनिवार को 77 देशों के 118 राजनयिक महाकुंभ में शिरकत किया है। ये विदेशी मेहमान सबसे पहले अरैल में अपने-अपने देशों के राष्ट्रीय ध्वज फहराया और फिर संगम में स्नान किया है। इसके बाद उन्होंने अक्षयवट, सरस्वती कूप और लेटे हुए हनुमान मंदिर का दर्शन किया है।

इन देशों से आए राजनयिक

महाकुंभ में दुनिया भर से मेहमान आ रहे हैं। अमेरिका, रूस, फ्रांस, जापान, जर्मनी, ब्राजील, नेपाल, कनाडा, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और स्विट्जरलैंड जैसे बड़े देशों के राजनयिक महाकुंभ में हिस्सा लिया है। गौरतलब है कि 2019 के कुंभ में भी इसी तरह का राजनयिक दौरा हुआ था, लेकिन इस बार यह और भव्य हुआ है।

सीएम योगी भी थे मौजूद

योगी आदित्यनाथ बीते शनिवार शाम 4 बजे सतुवा बाबा के शिविर में ‘पट्टाभिषेक समारोह’ में शामिल हुए थे। यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें संत समाज और श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद थे।

महाकुंभ के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था

इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है। भगदड़ की घटना के बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।महाकुंभ क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी हो रही है।संगम और आसपास के घाटों पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। वीआईपी मूवमेंट को मैनेज करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि आम श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो।

पीएम मोदी भी आ सकते हैं महाकुंभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ आ सकते हैं। हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

वीआईपी प्रोटोकॉल में बदलाव

महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है। अब वीआईपी लोगों के लिए अलग से कोई खास इंतजाम नहीं होंगे। वीआईपी मूवमेंट के कारण आम श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसका खास ध्यान रखा जाएगा।

महाकुंभ 2025 के लिए खास इंतजाम

महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने के लिए कई नए इंतजाम किए गए हैं। जिसके तहत संगम तट पर श्रद्धालुओं के लिए जेटी और मोटरबोट की व्यवस्था हुई है। वहीं वीआईपी और विदेशी मेहमानों के लिए टेंट सिटी और विशेष गेस्ट हाउस है।

महाकुंभ क्षेत्र में 24×7 कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क

बता दें कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नो-व्हीकल जोन और इलेक्ट्रिक रिक्शा की व्यवस्था है। बता दें कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहाँ करोड़ों श्रद्धालु एक साथ गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान करते हैं। इस बार वीआईपी और विदेशी मेहमानों की मौजूदगी ने इसकी भव्यता को और बढ़ा दिया है। प्रयागराज महाकुंभ 2025 भारत की आस्था, संस्कृति और सनातन परंपरा का भव्य प्रदर्शन करेगा।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2025: भयंकर भीड़, सुरक्षा की भारी कमी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई हैरान कर देने वाले वीडियो

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज