Pandit Dhirendra Shastri: शादी की बात पर धीरेंद्र शास्त्री ने कही चौंकाने वाली बात, प्रपोजल पर बोले कि एक ने काटी नस तो दूसरी दे आई तलाक!
Pandit Dhirendra Shastri: वर्तमान में कुछ इस तरह की घटनाएं हुईं, जिसने हर व्यक्ति को सोचने पर मजबूर कर दिया। फिर चाहे वह मेरठ हत्याकांड हो या फिर औरैया मर्डर केस। शादीशुदा युवतियों के सिर पर पता नहीं कौन सा भूत सवार हो गया है कि उनकी जिंदगी में कई तरह की परेशानी आने लगी हैं। हाल ही में हुए मर्डर केस से लोगों के दिल और दिमाग को हिलाकर रख दिया। ऐसे में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से एक टीवी मंच पर इंटरव्यू में उनके निजी जीवन पर सवाल किया। उनसे पूछा गया कि वह शादी कब कर रहे हैं? और उनको लड़कियों के प्रपोजल कैसे आते हैं? इन सवालों पर धीरेंद्र शास्त्री खुलकर बोले और शादी करने की बात कही। साथ ही उनके पास आए लड़कियों के प्रपोजल के बारे में भी उन्होंने बेबाकी से बताया।
शादी के बारे में धीरेंद्र शास्त्री के विचार
बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपनी शादी के सवाल पर बचते नजर आते हैं। लेकिन उन्होंने एक न्यूज चैनल के मंच पर (Pandit Dhirendra Shastri) अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि ‘पंडित धीरेंद्र शास्त्री शादी कब कर रहे हैं?’ तो उन्होंने जवाब दिया कि ‘शादी करनी है, यह पक्का है, यह तो तय है, यह इसलिए तय है हम जिस रस्ते में है इसमें कांटे बहुत हैं।’ उनकी जवाब पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।
बाद में भले संन्यास लेकर शादी करेंगे- धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शादी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वह शादी करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘साधु बनना कठिन है जैसे पेड़ खजूर, चढ़े तो चाखे प्रेम रस गिरे तो चकनाचूर।’ उन्होंने कहा कि ‘हम बहुत गंभीरता से कह रहे हैं, अभी तक तो बहुत सधी हुई जिंदगी है, पर हमसे कोई भूल हो गई न तो 100 सालों तक कोई महात्मा हम पर भरोसा नहीं करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमको अपनी चिंता नहीं है, जो 150 करोड़ लोगों में करोड़ों लोग घर बैठकर हम पर भरोसा करते हैं हमने उनके भरोसे की दिक्कत है वो टूटे न। समाज में सब प्रकार के लोग होते हैं, बाद में भले संन्यास लेकर शादी करेंगे।’
‘हमको वाइफ नहीं चाहिए’
बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शादी के लिए लड़की कैसी हो? इस सवाल पर कहा कि ‘फैसला कर लिया (Pandit Dhirendra Shastri) है लड़की कैसी होगी? बहुत ज्यादा मंथन नहीं किया। हमें लड़की ऐसी चाहिए जो हमें और परिवार को समझ सके। उन्होंने कहा कि ‘हमको वाइफ नहीं चाहिए। हमको अर्धांगिनी चाहिए। वाइफ मिलेगी तो ब्लू ड्रम फेमस है? इस पर वहां मौजूद लोग जमकर हंसने लगे।
एक ने काटी नस, दूसरी दे आई तलाक
पंडित धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि उनके पास लकड़ियों के प्रपोजल कैसे आते हैं? इसपर उन्होंने बताया कि ‘एक40-42 साल की आंटी आकर उनसे बोलीं, हम तलाक दे आएं है, आप स्वीकार कब करोगे?’ उन्होंने बताया कि ‘उनकी बात सुनकर माथा ठनक गया। पुलिस बुलाई तब कहीं जाकर पीछा छूटा।’ एक और घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘एक लड़की पागल थी। उसने नस काट ली। वह चिल्लाने लगी कि 3 साल से मैं पूजा-व्रत कर रही हूं। अगर भगवान है तो बारात कब लेकर आओगे? उन्होंने बताया कि ‘लडकी ने कहा मुझे डेट चाहिए और उसने नस काट ली। हम डर गए, बड़ी मुश्किल से मामला छूटा।
यह भी पढ़ें:
B Praak : रणवीर इलाहाबादिया को भारी पड़ा कमेंट, इस सेलिब्रिटी ने पॉडकास्ट पर जाना किया कैंसिल