नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

महाकुंभ में अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, जर्मनी-ब्राजील समेत कई देशों से आए भक्त

प्रयागराज में सोमवार को महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डूबकी लगाई है.
04:36 PM Jan 13, 2025 IST | Girijansh Gopalan

उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की शुरूआत आज यानी 13 जनवरी को हो चुकी है। महाकुंभ के पहले दिन ही करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। इस महाकुंभ के मौके पर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे देशभर को बधाई दी है। आज हम आपको बताएंगे कि महाकुंभ में अभी तक कितने लोगों ने स्नान किया है और कितने श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज

13 जनवरी को सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ 2025 की शुरुआत पौष पूर्णिमा से हो रही है। जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस आयोजन में देश-दुनिया से करीब 35 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की संभावना है। यहां आने वाले श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में अमृत स्नान करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को पौष पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि "पौष पूर्णिमा की बधाई, विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें, महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं, सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व।"

पहले दिन नहाए इतने लाख श्रद्धालु?

प्रयागराज महाकुंभ में पहले दिन देश-दुनिया भर से आए श्रद्धालु पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे तक 44 घाटों पर डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। इसके अलावा हेलीकॉप्टर से इन भक्तों के ऊपर 20 क्विंटल फूलों से वर्षा की गई है।

विदेश से पहुंचे भक्त

महाकुंभ की चर्चा देश से लेकर विदेशों तक भी हो रही है। महाकुंभ में शामिल होने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं। पॉपुलर आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल के को-फाउंडर रहे स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवल जॉब्स भी महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंचीं है। प्रयागराज में लॉरेन पॉवेल अपने गुरु स्वामी कैलाशानंद महाराज के पास पहुंची हैं। यहां वो कल्पवास करेंगी और साधुओं की संगत में सादगीपूर्ण जीवन बिताएंगी। इसके अलावा ब्राजील से आए श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने कहा कि मैं योग का अभ्यास करता हूं और मोक्ष की खोज कर रहा हूं। भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है। जय श्रीराम।

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

प्रयागराज महाकुंभ को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पुलिस से लेकर अलग-अलग यूनिट के जवानों की वहां पर तैनाती की गई है। इतना ही नहीं हेलिकॉप्टर और NSG कमांडो महाकुंभ में आए लोगों पर नजर रख रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक, जर्मनी, ब्राजील, रूस समेत 20 देशों से भक्त पहुंचे हैं। हर घंटे संगम में 2 लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे। इनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है।

कैमरे और ड्रोन से लैस है प्रयागराज

महाकुंभ को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिससे भक्तों को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो। महाकुंभ में कैमरे और ड्रोन से सभी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। विदेशों से आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अतिरिक्त अलर्ट पर है। इसके अलावा महाकुंभ के आस-पास गाड़ियों के आवाजाही पर पूरे तरीके से बैन लगा हुआ है। बिना प्रशासन के इजाजत के कोई भी गाड़ी आगे नहीं जा सकती है।

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: 'हर हर गंगे' के नारे के साथ महाकुंभ का शुभारंभ, पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

Tags :
Chief Minister Yogi Adityanathcrores of devotees took a holy dip in the Sangam. On the occasion of Maha Kumbhdevotees are expected to arrive. Maha Kumbh begins in Prayagraj. Maha Kumbh 2025is being held in PrayagrajMaha KumbhPaush Purnima. About 35 crore devotees from across the country and the world are expected to visit Prayagraj. CM Yogi Adityanath congratulated. PM Modi congratulated on Maha Kumbh.the grand festival of Sanatan faiththe world's largest religious eventUttar Pradesh. On the first day of Maha Kumbhउत्तर-प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभदेश-दुनिया से करीब 35 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की संभावनापीएम मोदी महाकुंभ की दी बधाईपौष पूर्णिमाप्रयागराज में महाकुंभ का आगाजमहाकुंभ के पहले दिन ही करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकीमहाकुंभ के मौके पर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथश्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावनासनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ 2025सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article