• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पहलगाम आतंकी हमले पर भड़की देवोलीना भट्टाचार्जी, कहा बिना मदद के आतंकी हमले मुमकिन नहीं

टेलीविज़न अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया अक्सर सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं।
featured-img
Devolina Bhattacharjee

Devolina Bhattacharjee: टेलीविज़न अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया अक्सर सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। हाल ही में उन्होंने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी खुलकर प्रतिक्रिया रखी। जिसमे करीब में 28 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस हमले की के कई वीडियो इंटनेट पर वायरल हो रहें हैं। इस घटना के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बड़े सवाल उठाए हैं।

देवोलीना ने लिखा कि ‘कैंडल मार्च निकालना तो ठीक है लेकिन जितना मैं समझती हूं और सुना है, उन्होंने कहा स्थानीय लोगों की मदद के बिना आतंकी हमले मुमकिन नहीं हो पाते। ऐसा ही कुछ कश्मीरी पंडितों के साथ भी हुआ था’।

सारे आतंकी इस्लामिक क्यों होते हैं ?

उन्होंने आगे कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, टूरिज्म भी अच्छा था, पर इन्हें शांति से रहना पसंद नहीं आया। एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ये सारे आतंकवादी और हमले हमेशा इस्लाम से जुड़े क्यों होते हैं? क्या किसी के पास इसका जवाब है? इन्हें क्या सिखाया जाता है? इनकी परवरिश कैसी होती है? इनके मां-बाप कैसे होते हैं? ये क्या पढ़ते हैं?

देवोलीना ने लिखा कि शायद ये सच में 72 हूरों और ऐसी बेवकूफी भरी बातों पर विश्वास करते हैं। पूरी दुनिया इनसे परेशान है। आतंकियों से ज़्यादा, उनसे सहानुभूति रखने वालों को सज़ा मिलनी चाहिए। पीएम मोदी और अमित शाह जी, अब रैलियों में भाषण नहीं सुनना, बल्कि तोड़-फोड़ वाली कार्रवाई चाहिए। बस बहुत हो गया। जय हिंद।

वो तुम्हारा धर्म पूछकर तुम्हे मार देंगे (Devolina Bhattacharjee)

अपनी बात जारी रखते हुए देबोलीना ने एक और पोस्ट में लिखा, "साफ़-साफ़ कहो कि हिंदुओं को मारा गया है। तुम लोग आपस में जाति, भाषा और ऐसी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते रहते हो, लेकिन वो तुमसे तुम्हारा धर्म पूछकर तुम्हें मार देंगे।"आपको बता दें, देवोलीना भट्टाचार्जी, जो खुद भी एक मुस्लिम परिवार में विवाहित हैं।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज