• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे के धर्म पर की बात, बताया 'अब्दुल' बनेगा या 'राम'

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बेटे के धर्म पर छिड़ी बहस पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनका बेटा हिंदू होगा या मुस्लिम।
featured-img

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने जब से शानवाज संग के साथ शादी की है, तब से वह अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। उन्होंने 2022 में एक सिंपल कोर्ट मैरिज की थी और अब कपल ने एक बेटे का स्वागत किया है। हालांकि, अब उनके बेटे के धर्म पर बहस छिड़ गई है, जिस पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है।

देवोलीना ने बेटे के धर्म पर छिड़ी बहस पर की बात

हाल ही में, देवोलीना भट्टाचार्जी 'बिग बॉस 13' के अपने को-कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के टॉक शो में दिखाई दीं। बातचीत के दौरान पारस ने पूछा कि क्या उनका बेटा बड़ा होकर 'अब्दुल' (मुस्लिम) होगा या राम (हिंदू)। इस सवाल पर वह हंस पड़ीं और अभिनेत्री ने बताया कि उनका बेटा पूरी तरह भारतीय होगा।

उनके शब्दों में, "इंडियन बनने वाला है, टोटल इंडियन। मुझे लगता है कि हमारे पास एक बहुत सुंदर अवधारणा है, अगर हम बोलते हैं ना कि एक लाइफस्टाइल जीने के लिए आपको एक धर्म चाहिए, लेकिन एक बच्चे को अगर, दोनों धर्म से अच्छी चीज मिल रही है, वो अच्छा सीख रहा है तो वो एक अच्छा इंसान बनेगा, मैं इसे अच्छा मानती हूं।"

उन्होंने आगे बताया कि उनके बेटे को फैसला लेने का हक है। देवोलीना ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें अपना धर्म अपने बेटे पर नहीं थोपना चाहिए और न ही अपने पति पर। जब उनका बेटा बड़ा हो जाएगा और दोनों धर्मों की सुंदरता को समझने में सक्षम हो जाएगा, तो यह उसकी पसंद होगी। उन्होंने कहा, "मैं घर पर पूजा करती हूं वो (बेटा) वह भी देखने वाला है, शान नमाज पढ़ते हैं, मस्जिद जाते हैं, वो वह भी देखने वाला है।"

देवोलीना भट्टाचार्जी ने धर्म बदलने पर की बात

बातचीत में पारस ने देवोलीना से शादी के बाद उनके धर्म के बारे में पूछा कि क्या उन्हें धर्म बदलने के बारे में बोला गया था। इस पर देवोलीना ने बताया कि न तो उन्होंने और न ही शानवाज़ ने एक-दूसरे पर कुछ भी ज़बरदस्ती नहीं थोपा। उन दोनों ने कभी भी एक-दूसरे को अपने-अपने धर्म का पालन करने के लिए नहीं कहा। उन्होंने कहा, "मैंने पिछले साल व्रत रखा था। मैंने सभी बड़े व्रतों में से एक (करवा चौथ) व्रत रखा था। मैंने इसे शानवाज़ के लिए रखा था। उन्होंने मुझे कभी व्रत रखने के लिए नहीं कहा। वह खुद कहते हैं कि अगर तुम व्रत नहीं रख सकती हो, तो बेवजह इन सब में मत पड़ो।"

देवोलीना भट्टाचार्जी और शानवाज के बारे में

देवोलीना भट्टाचार्जी के पति शानवाज के बारे में बात करें, तो वह एक फिटनेस ट्रेनर हैं और केबल व इंटरनेट का बिजनेस करते हैं। शादी से पहले वे जिम में मिले और मीडिया की नज़रों से दूर तीन साल तक डेट किया। ​​दोनों ने 14 दिसंबर 2022 को कोर्ट मैरिज की और दिसंबर 2024 में माता-पिता बने।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज