• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेंगे 2500 रुपये? ‘बैंक ऑफ जुमला’ का पोस्टर लेकर आतिशी का भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन

BJP के 2,500 रुपये के वादे पर AAP का हल्लाबोल, आतिशी ने ‘जुमला बैंक’ चेक लहराया, सरकार से जवाब मांगते हुए किया प्रदर्शन।
featured-img

Mahila Samman Yojana controversy: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रमुख नेता आतिशी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये देने के वादे को पूरा न करने के खिलाफ किया गया। आतिशी ने भाजपा के इस वादे को 'जुमला' करार दिया और आरोप लगाया कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी अभी तक शुरू नहीं हुई है।

आतिशी का 'जुमला बैंक' चेक

आतिशी ने प्रदर्शन के दौरान 'जुमला बैंक' लिखा हुआ एक डमी चेक पकड़ा, जिस पर 2,500 रुपये की राशि अंकित थी। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को हर महिला को 2,500 रुपये मिलेंगे। लेकिन अब तक कोई पैसा जमा नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि यह एक 'जुमला' (नौटंकी) था। 2,500 रुपये तो छोड़िए, योजना के लिए पंजीकरण भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

रेखा गुप्ता सरकार पर क्यों भड़की AAP ?

AAP ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनावी रैलियों में महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार बनने के बाद इस वादे को पूरा नहीं किया गया। AAP के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा, "PM ने वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की हर महिला को 2,500 रुपये मिलेंगे। हमने 2,500 रुपये लिखा हुआ 'जुमला बैंक' का चेक दिया है। शायद अब भाजपा को शर्म आएगी और वह अपना वादा पूरा करेगी।

क्या हुआ 8 मार्च को पैसे मिलने वाले वादे का?

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना का शुभारंभ किया था। उन्होंने कहा था कि इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। नड्डा ने यह भी कहा था कि योजना के क्रियान्वयन के लिए 5,100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। हालांकि, AAP का आरोप है कि अब तक योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू नहीं हुई है।

आतिशी का भाजपा पर ज़ोरदार हमला

आतिशी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा, "भाजपा सरकार को सत्ता में आए अभी एक महीना ही हुआ है और इन लोगों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए हैं। पिछले एक महीने से यह लोग केवल और केवल आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी को गाली दे रहे हैं।" उन्होंने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में AAP इस विषय को प्रमुखता से उठाएगी, ताकि महिलाओं को उनके अधिकार मिल सकें।

सौरभ भारद्वाज ने भी लगाए बीजेपी पर आरोप

AAP के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यह BJP का वादा था, न कि हमारा। उन्होंने स्वयं कहा था कि सरकार बनने पर महिलाओं को 2,500 रुपये दिए जाएंगे, लेकिन यह भी हमेशा की तरह एक जुमला बनकर रह गया। हम जनता को BJP के इस वादे की याद दिलाने के लिए सड़कों पर आए हैं।"

यह भी पढ़ें:

'आयुष्मान कार्ड होते हुए भी पैसा देकर कराना पड़ता है इलाज', संसद में हेमा मालिनी ने उठाया मुद्दा

Voter Id Link With Aadhaar: 10 साल की कोशिश, राहुल गांधी की मांग और राजनीतिक बहस के बीच क्या होगा आगे?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज