नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Delhi Weather News: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश ने दी गर्मी से राहत

Delhi Weather News : दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली भयंकर गर्मी की चपेट में है। दिल्ली समेत कई इलाकों में लोग गर्मी से बेहाल हो रहे थे। लेकिन आज शाम को अचानक तेज आंधी के साथ...
07:29 PM Apr 13, 2024 IST | Pushpendra

Delhi Weather News : दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली भयंकर गर्मी की चपेट में है। दिल्ली समेत कई इलाकों में लोग गर्मी से बेहाल हो रहे थे। लेकिन आज शाम को अचानक तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश के कारण यहां के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों में और तेज बारिश हो सकती है।

दिल्ली में आंधी के साथ मूसलाधार बारिश

आज शाम को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में पहले तेज हवा चली और उसके बाद ये तेज हवाएं आंधी में बदल गई। हवाओं के साथ मौसम ने भी करवट ली और  इसके साथ ही मूसलाधार बारिश भी शुरू हो गई। हाल ही में दिल्ली में सबसे गर्म दिन का रिकॉर्ड भी बन चुका है। ऐसे में इस बारिश ने मौसम को सुहावना कर बना दिया है। एनसीआर में भी लोगों को बदले मौसम से बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें: MP Weather: एमपी में चलेगी आंधी, होगी तेज बारिश, 13 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

कुछ घंटो में हल्की बारिश देखने को मिलेगी

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के साथ बहादुरगढ़,नोएडा,ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे इलाको में आने वाले कुछ घंटो में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान हवा की गति 30-50 किमी/घंटा रह सकती है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: इमरान मसूद का भड़काऊ बयान, बोले- बीजेपी दोबारा सत्ता में आ जाती है तो मेरा और तुम्हारा इलाज होगा

Tags :
breaking newsDelhi Weather NewsLatest NewsViral Newsweather news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article