• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Delhi Bandh: पहलगाम हमले के खिलाफ दिल्ली में आज 100+ बाजारों का बंद, जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद!

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद दिल्ली के व्यापारियों ने 25 अप्रैल को 100 बाजार बंद कर एकजुटता दिखाई।
featured-img

Aaj Delhi Band hai: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने 26 पर्यटकों की जान ले ली। इस नरसंहार ने देश को हिलाकर रख दिया है। इस बीच दिल्ली में व्यापारियों ने गुस्सा और शोक जताते हुए 25 अप्रैल को 100 से ज्यादा बाजार बंद करने का ऐलान किया। दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (DHMA) और अन्य संगठनों ने इसे श्रद्धांजलि और एकजुटता का प्रतीक बताया। गुरुवार को कनॉट प्लेस में काली पट्टी बांधकर कैंडल मार्च निकाला गया। आइए, जानें क्या बंद और क्या खुला रहेगा।

चांदनी चौक से लेकर सदर बाजार तक रहेगा बंद

दिल्ली के 900 से ज्यादा बाजार, जिनमें चांदनी चौक, सदर बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, भागीरथ प्लेस, कश्मीरी गेट, जामा मस्जिद, हौजकाजी, नई सड़क, कटरा अशर्फी, बुलियन एसोसिएशन चांदनी चौक, राजौरी गार्डन मार्बल एसोसिएशन, किराना कमेटी खारी बावली, मोरी गेट, और डिप्टी गंज बर्तन बाजार शामिल हैं, आज बंद रहेंगे। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार, 8 लाख से ज्यादा दुकानें बंद होंगी, जिससे 1500 करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा। चांदनी चौक से लाल किला तक विरोध मार्च निकाला जाएगा।

व्यापारियों का आक्रोश: CP में निकाला कैंडल मार्च

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के नेतृत्व में गुरुवार को कनॉट प्लेस में कैंडल मार्च निकाला गया। CTI चेयरमैन बृजेश गोयल और उपाध्यक्ष राहुल अदलखा ने कहा कि व्यापारी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। DHMA के महासचिव भगवान बंसल ने बताया कि 100+ बाजार संगठनों ने बंद का समर्थन किया। CAIT के प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्र से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की, इसे राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया। व्यापारियों ने “आतंकवाद खत्म करो” जैसे नारे लगाए।

बंद के बीच क्या रहेगा खुला?

बंद के बावजूद आवश्यक सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। मेडिकल स्टोर, सब्जी मंडी, डेयरी, और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। दिल्ली मेट्रो और DTC बसें सामान्य रूप से चलेंगी, हालांकि कुछ मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा होगी। दिल्ली पुलिस को शांति बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। CAIT ने व्यापारियों से शांतिपूर्ण बंद सुनिश्चित करने की अपील की।

आतंकियों पर नकेल से लेकर पाक पर तगड़ा प्रहार

पहलगाम हमले के बाद भारत ने लगातार सख्त रुख अपनाया। त्राल और बिजबेहरा में आतंकी ठिकाने ढहाए गए। सिंधु जल संधि रोकी गई, अटारी बॉर्डर बंद हुआ, और पाकिस्तानी उड़ानों पर एयरस्पेस प्रतिबंध लगा दिया गया। इस बीच PM मोदी ने कहा कि आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी, जो वे सोच भी नहीं सकते।” व्यापारियों का बंद इस राष्ट्रीय संकल्प का हिस्सा है, जो आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाता है।

यह भी पढ़ें:

Pahalgam Attack: आतंकियों की सूचना देने वालों को 20 लाख का इनाम ! क्या बोली जम्मू-कश्मीर पुलिस ?

पाक एयरस्पेस नो एंट्री से लगेगा झटका-ए-उड़ान! लंबा रास्ता, ज्यादा खर्चा... क्या बढ़ेगा आपकी टिकट का दाम?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज