• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ration Card: क्यों रद्द हो रहे राशन कार्ड? घर बैठे कैसे कराए KYC? जानें पूरा प्रोसेस

दिल्ली में राशन कार्ड का ई-वेरिफिकेशन शुरू हो चुका है, जो 31 मार्च तक चलेगा। आधार लिंक अनिवार्य है। सत्यापन न कराने पर राशन कार्ड रद्द हो सकता है।
featured-img

ration card verification: दिल्ली में बहुत से लोगों के राशन कार्ड जल्द ही रद्द हो सकते हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने धोखाधड़ी रोकने के लिए ई-वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है। यह प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी, जिसमें राशन कार्ड धारकों की जांच की जाएगी।

घर बैठे होगा राशन कार्ड का वेरिफिकेशन

अब राशन कार्ड धारकों को वेरिफिकेशन के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वे घर बैठे ही अपना वेरिफिकेशन आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए लाभार्थियों को अपना आधार नंबर देना होगा और उसे राशन कार्ड से लिंक करना जरूरी होगा।

अगर कैंसिल हुआ राशन कार्ड तो क्या होगा?

राजधानी में सभी राशन कार्ड धारकों के पास बायोमेट्रिक स्मार्ट राशन कार्ड हैं, लेकिन 2013 के बाद से जरूरी वेरिफिकेशन नहीं हुआ, जो हर पांच साल में होना चाहिए था।

इस वजह से नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया रुक गई। अब सरकार उन लोगों के नाम राशन सूची से हटाने जा रही है, जिनका निधन हो चुका है, जो सिर्फ पते के सबूत के लिए राशन कार्ड रखते थे, या जिनकी आय बढ़ गई है और अब उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। इनके हटने के बाद खाली हुई जगहों पर नए जरूरतमंदों को राशन कार्ड मिल सकेगा।

दिल्ली में कुल राशन कार्ड धारक?

दिल्ली में अभी 17.41 लाख से ज्यादा लोग राशन कार्डधारक हैं। सरकार इन दिनों वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पर खास ध्यान दे रही है, क्योंकि जल्द ही कई नई आर्थिक सहायता योजनाएं शुरू होने वाली हैं।

कैसे कराएं वेरिफिकेशन?

अगर आपके पास राशन कार्ड है, तो उसका ई-सत्यापन (e-KYC) दो तरीकों से किया जा सकता है:

- मोबाइल ऐप से: केंद्र सरकार के 'मेरा ई-केवाईसी' मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके आप खुद ही अपना ई-सत्यापन कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति के नाम से दो राज्यों में राशन कार्ड बना हुआ है, तो यह प्रक्रिया उसे पकड़ लेगी और दिल्ली से उसका नाम हटा दिया जाएगा। इससे उन लोगों को मौका मिलेगा, जो नए राशन कार्ड के लिए इंतजार कर रहे हैं।

- राशन दुकान पर बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन: आप अपनी नजदीकी सरकारी राशन दुकान पर जाकर पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन से बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। यह वही मशीन होती है, जिससे राशन दिया जाता है।

इन दोनों तरीकों से आप अपना राशन कार्ड सत्यापित कर सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं।

'राशन वितरण प्रणाली को बनाएंगे पारदर्शी '

दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें राशन वितरण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा हुई। मंत्री सिरसा ने जोर देकर कहा कि राशन वितरण को सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाए, ताकि जरूरतमंदों को उनका हक आसानी से मिल सके।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज