नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली MCD चुनाव: AAP के महेश खींची बने मेयर, रवींद्र भारद्वाज डिप्टी मेयर

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पद जीतकर भाजपा को पछाड़ दिया। महेश कुमार खींची नए मेयर और रवींद्र भारद्वाज डिप्टी मेयर चुने गए।
08:41 PM Nov 14, 2024 IST | Girijansh Gopalan
AAP

राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव में आप ने मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पदों पर जीत हासिल की है। बता दें कि मेयर पद के चुनाव में आप प्रत्याशी महेश कुमार खींची विजयी हुए हैं। वहीं आप के 10 पार्षदों ने बीजेपी को वोट दिया था, इस क्रॉस वोटिंग के बावजूद भी पार्टी को जीत मिली है। वहीं बचे हुए कार्यकाल के लिए दिल्ली मेयर का पद एससी के लिए रिजर्व है।

डिप्टी मेयर पद पर आप की जीत

राजधानी दिल्ली में डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया था। ऐसे में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र भारद्वाज इस पद के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं। बता दें कि मेयर पद के चुनाव में कुल 265 वोट पड़े थे। वहीं महेश खींची को कुल 135 वोट मिले थे, लेकिन उनके 2 वोट अमान्य घोषित किए गए थे, जिसके बाद उन्हें 133 मान्य मत मिले थे। जानकारी के लिए बता दें कि महेश कुमार खींची देव नगर (वार्ड नंबर 84) से पार्षद हैं। वहीं बीजेपी के किशन लाल को 130 वोट मिले हैं। इस चुनाव में आप ने तीन वोटों से बाजी मार ली है। मेयर और डिप्टी मेयर की जीत के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन में जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

महेश खींची की जीत

दिल्ली के नए मेयर महेश खींची ने क्रॉस वोटिंग पर कहा कि जीत तो जीत होती है, चाहे कितने भी नंबर से होती है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता दिल्ली को बेहतर बनाने की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए काम जारी रहेगा। उन्होंने अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मुझे मेयर बनने का मौक़ा दिया है।

सीएम आतिशी ने दी बधाई

आम आदमी पार्टी को मिली इस जीत पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई है। लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला है। मेयर बनने पर महेश कुमार खींची को बधाई! मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में MCD में अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति आगे बढ़ेगी।

आम आदमी पार्टी ने दी सभी को बधाई

इस जीत पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने फिर भाजपा को पटख़नी दी है। वहीं आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिची जी MCD मेयर चुनाव में जीत हासिल कर दिल्ली के नए मेयर चुने गये हैं। ये जीत सिर्फ़ आम आदमी पार्टी की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है।

Tags :
2024AAPaap candidatebjpDelhimahesh kumar khichiMayor Electionncrwinsआपआप उम्मीदवारएनसीआरजीत गएदिल्लीभाजपामहेश कुमार खिचीमेयर चुनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article