नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Delhi Mayor Elections 2025: दिल्ली मेयर चुनाव में 'आप' पार्टी नहीं लड़ेगी चुनाव, बीजेपी पर साधा निशाना

Delhi Mayor Elections 2025: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में होने वाले मेयर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। चुनाव 25 अप्रैल को होने हैं।
04:15 PM Apr 21, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Delhi Mayor Elections 2025: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में होने वाले मेयर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। चुनाव 25 अप्रैल को होने हैं और आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। आप ने घोषणा की है कि वह मेयर पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। क्योंकि, पार्टी के पास वर्तमान में दिल्ली नगर निगम में संख्या बल की कमी है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पास में बहुमत है।

आप पार्टी नहीं लड़ेगी चुनाव

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘MCD चुनाव के दौरान BJP ने खूब गड़बड़ी की लेकिन फिर भी वह बुरी तरह से हारी थी। इसके बाद भी वह नहीं रुकी और तमाम पार्षदों को तोड़ा गया। हम तोड़फोड़ और ख़रीद-फरोख्त की राजनीति नहीं करते हैं और इस बार हम MCD मेयर का चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब BJP अपनी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए और बिना किसी बहानों के दिल्लीवालों से किए अपने वादे पूरा करे।’

MCD की सत्ता हथियाने को बीजेपी बेचैन – सौरभ भारद्वाज

AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘जिस दिन से दिल्ली में MCD चुनाव तय हुए हैं, तभी से बीजेपी सत्ता हथियाने को बेचेन है। फिर चाहे चुनाव टालकर एकीकरण करना हो, या परिसीमन के नाम पर बीजेपी के लिए छोटे-छोटे वार्ड बनाना हो या फिर लगातार भ्रष्ट तरीकों का इस्तेमाल करके मेयर और स्थायी समिति के चुनाव जीतने की कोशिश करना हो। अब उनके (भाजपा) पास केंद्र है, उनके पास LG हैं, उनके पास दिल्ली सरकार है और उनके पास MCD भी होगी, इसलिए अब उन्हें दिल्ली की जनता के सामने कोई बहाना नहीं बनाना चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि दिल्ली में पूरा प्रशासन कैसे चलाया जाता है।’

MCD पर भी होगा बीजेपी का कब्जा?

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एमसीडी चुनाव के लिए सरदार राजा इकबाल सिंह को मेयर उम्मीदवार और जय भगवान यादव को डिप्टी मेयर उम्मीदवार घोषित किया है। मेयर के बाद सबसे पावरफुल स्टैंडिंग कमिटी होती है, जिसका चेयरमैन भी इन्‍हीं में से एक बन सकता है। मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में पार्षद, मनोनीत विधायक, लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद वोट डालते हैं। वहीं, अब अगर सदस्यों की बात की जाए तो बीजेपी के पास संख्याबल 135 हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के पास 119 का संख्याबल मौजूद है। साथ ही कांग्रेस पार्टी के पास भी 8 सदस्य हैं।

यह भी पढ़े:

Tags :
AAPAAP MCD StrategybjpBJP AAP CompetitionBJP MCD CandidatesDelhiDelhi mayor electionDelhi Mayor Elections 2025Delhi municipal corporationDelhi PoliticsMayor Election NominationMayoral ElectionMCD Committee ElectionsMCD Councillor ElectionMCD Mayor ElectionPolitics

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article