नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने केजरीवाल पर बोला हमला, कह दी इतनी बड़ी बात

एस जयशंकर ने कहा, 'यह बहुत दुःख की बात है कि पिछले 10 सालों में दिल्ली का विकास नहीं हुआ है। लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिली है।'
10:30 AM Feb 02, 2025 IST | Vyom Tiwari

दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विदेश में यह कहते हुए शर्म आती है कि दिल्ली में लोगों को बुनियादी सुविधाओं की कमी हो रही है। जयशंकर ने AAP पर आरोप लगाया कि वह स्वच्छ पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं, आवास और अन्य जरूरी सुविधाएं देने में नाकाम रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बहुत ही अफसोस की बात है कि दिल्ली पिछड़ गई है।

दिल्ली वासियों को आयुष्मान योजना का नहीं मिलता लाभ 

केंद्रीय मंत्री ने नागरिकों से आगामी चुनावों में सत्ता बदलने के लिए वोट करने की अपील की। दिल्ली में दक्षिण भारतीय समुदाय से बात करते हुए उन्होंने कहा, "जब भी मैं विदेश यात्रा पर जाता हूं, मुझे यह कहने में शर्म आती है कि दिल्ली में रहने वाले लोगों को घर नहीं मिलते, सिलेंडर नहीं मिलते, जल जीवन मिशन के तहत उन्हें पाइप से पानी नहीं मिलता और आयुष्मान भारत का लाभ भी नहीं मिलता।"

'पिछले 10 साल में दिल्ली को नहीं मिल पाई बुनियादी सुविधाएं'

जयशंकर ने कहा, "यह बहुत अफसोस की बात है कि पिछले 10 सालों में दिल्ली को पीछे कर दिया गया है। दिल्ली के लोगों को पानी, बिजली, गैस सिलेंडर और स्वास्थ्य सेवाएं उनके अधिकार के रूप में नहीं मिल पाई हैं। अगर यहां की सरकार आपको आपके अधिकार नहीं देती, तो 5 फरवरी को आपको इस सरकार को बदलने पर सोचना चाहिए।"

दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। इस चुनाव में AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। बीजेपी ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले 10 सालों से सत्ता में होने के बावजूद शहर की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में नाकाम रही है। बीजेपी नेता जयशंकर ने यह भी कहा कि दिल्ली को देश में सबसे अच्छा विकास मॉडल होना चाहिए, लेकिन पिछले एक दशक से यह लगातार पीछे रह रहा है।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
AAPAAP CriticismAAP GovernmentAAP Government FailuresAAP सरकारAyushman Bharat DelhibjpBJP vs AAP DelhiDelhi Assembly Election 2025Delhi Basic NeedsDelhi ElectionDelhi Election CampaignDelhi Health FacilitiesDelhi Health ServicesDelhi votersDelhi Water SupplyS JayshankarS Jayshankar Attack on AAPWater Crisis Delhiएस जयशंकरदिल्ली चुनाव प्रचारदिल्ली पानी संकटदिल्ली बुनियादी सुविधाएंदिल्ली मतदातादिल्ली विधानसभा चुनाव 2025दिल्ली स्वास्थ्य सेवाएंबीजेपी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article