नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कैसे होती है EVM से काउंटिंग? कैसे तय होता है वोट काउंटिंग राउंड? जानें पूरी डिटेल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज (शनिवार) सुबह 8 बजे से शुरू होगी। अलग-अलग काउंटिंग सेंटर्स पर वोट गिने जाएंगे।
08:31 AM Feb 08, 2025 IST | Vyom Tiwari

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान हुआ था और अब नतीजों का इंतजार है। वोटों की गिनती पूरी प्रक्रिया के तहत होगी, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है।

किस सीट पर कितने राउंड, कैसे होता है तय?

किसी विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन की संख्या इस बात पर निर्भर करती है कि वहां कितने राउंड में वोटों की गिनती होगी। आमतौर पर हर विधानसभा में गिनती के लिए 7 से 14 टेबल लगाए जाते हैं। हर टेबल पर एक बार में एक बूथ का ईवीएम खोला जाता है।

उदाहरण के लिए, अगर किसी विधानसभा क्षेत्र में 200 पोलिंग स्टेशन हैं और वहां गिनती के लिए 10 टेबल लगाए गए हैं, तो गिनती 20 राउंड में पूरी होगी। इसी तरह, दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती 8 राउंड में हो सकती है। वहीं, बड़े विधानसभा क्षेत्रों जैसे विकासपुरी, मटियाला और बुराड़ी में गिनती के लिए 25 से ज्यादा राउंड लग सकते हैं।

ईवीएम खुलने का समय?

काउंटिंग की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होती है, लेकिन पहले आधे घंटे में केवल पोस्टल बैलट की गिनती की जाती है। 8:30 बजे से ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की गिनती शुरू होती है, और पोस्टल बैलट की गिनती भी साथ में चलती रहती है। नियम के मुताबिक, पोस्टल बैलट की गिनती ईवीएम की आखिरी राउंड की गिनती से पहले पूरी हो जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो मशीन की गिनती रोक दी जाएगी और पहले पोस्टल बैलट की गिनती पूरी की जाएगी, फिर आखिरी राउंड की गिनती शुरू होगी।

चुनाव आयोग का अनुमान है कि पहले नतीजे दोपहर 12 बजे तक आ सकते हैं, और आखिरी नतीजे शाम 6 बजे तक घोषित हो सकते हैं। जब मशीन से गिनती पूरी हो जाएगी, तो पांच बूथों का VVPAT (वोटर वैरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) रेंडम तरीके से चुना जाएगा, और फिर उसकी गिनती और मिलान होगा।

क्या होतें है सुरक्षा के इंतजान?

ईवीएम मशीनों को काउंटिंग सेंटर के स्ट्रांग रूम में रखा जाता है। काउंटिंग से पहले, उम्मीदवारों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जाता है। स्ट्रांग रूम से काउंटिंग टेबल तक एक खास गलियारा बनाया जाता है, जिसमें केवल अधिकृत कर्मचारी ही जा सकते हैं। इस गलियारे के हर हिस्से पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं और सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं।

 

यह भी पढ़े:

दिल्ली चुनाव 2025: नतीजों का काउंटडाउन शुरू, कब और कैसे देखें लाइव अपडेट?

Tags :
Delhi Assembly Election Resultsdelhi election 2025 dateDelhi Election CountingDelhi Election Live UpdatesDelhi Election Result 2025 TimeDelhi Election Result PredictionDelhi Poll Results 2025Delhi Vidhan Sabha Election 2025Delhi Voting Result February 2025दिल्ली चुनाव परिणाम 2025दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article