नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली में गठबंधन को लेकर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत ‘AAP को जिताना हमारी जिम्मेदारी नहीं’

सुप्रिया श्रीनेत से पूछा गया कि आम आदमी पार्टी और इंडिया ब्लॉक के अन्य सहयोगी बार-बार यह सवाल उठा रहे हैं कि अगर कांग्रेस साथ होती, तो ये स्थिति नहीं बनती।
01:39 PM Feb 08, 2025 IST | Vyom Tiwari
featuredImage featuredImage

दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती आज हो रही है। जैसे-जैसे वोटों की गिनती हो रही है, भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिल रही है और आम आदमी पार्टी पीछे होती जा रही है। नतीजों के आते ही इंडिया ब्लॉक के नेता, खासकर कांग्रेस और AAP पर तंज कस रहे हैं। कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को जीत दिलाना हमारी जिम्मेदारी नहीं है।

AAP की जिम्मेदारी हमने नहीं ली है 

सुप्रिया श्रीनेत से पूछा गया कि आम आदमी पार्टी और इंडिया ब्लॉक के अन्य सहयोगी बार-बार कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस उनका साथ देती, तो यह हालात नहीं होते। इस पर सुप्रिया ने जवाब दिया, "आम आदमी पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी हमने नहीं ली है। यह हमारा काम नहीं है। हम कोई एनजीओ नहीं हैं, हम एक राजनीतिक पार्टी हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने खुद का आकलन किया और हमें लगा कि हमारी राजनीतिक स्थिति मजबूत है, इसलिए हम अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहते थे। जो कुछ भी कहें, हमें फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि हमने एक दमदार अभियान चलाया। आम आदमी पार्टी अपनी असफलताओं की वजह से हारी है।"

बड़े चेहरों की हुई हार 

अब तक के नतीजों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों अपनी सीटें हार चुके हैं। बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर आगे है। वहीं, कांग्रेस अभी तक एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हो पाई है।

उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'महाभारत' सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने बस इतना लिखा, 'और लड़ो आपस में!'... यह बयान दिल्ली में कांग्रेस और AAP के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर उनका इशारा था।

शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने शुरुआती रुझानों पर कहा, 'दिल्ली में भी वही हुआ जो महाराष्ट्र में हुआ था। वोटर लिस्ट में धांधली की गई है और चुनाव आयोग खामोश बैठा है। अगर कांग्रेस और AAP का गठबंधन होता, तो बेहतर होता। हम पहले दिन से कह रहे थे कि AAP और कांग्रेस को एक साथ आकर बीजेपी को हराना चाहिए था।'

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Delhi Assembly Election Resultsdelhi election 2025 dateDelhi Election CountingDelhi Election Live UpdatesDelhi Election Result 2025 TimeDelhi Election Result PredictionDelhi Poll Results 2025Delhi Vidhan Sabha Election 2025Delhi Voting Result February 2025दिल्ली चुनाव परिणाम 2025दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025

ट्रेंडिंग खबरें