नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली में धरा गया ‘गंदा बदमाश’, पुलिस के पकड़ते ही कर देता था पैंट में शौच!

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा शातिर बदमाश, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए पैंट में शौच कर देता था! जानिए कैसे पुलिस ने इस बार उसके ‘गंदे प्लान’ को फेल कर दिया।
10:02 PM Mar 26, 2025 IST | Girijansh Gopalan

दिल्ली की सड़कों पर चाकूबाजी और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला एक ऐसा बदमाश पकड़ा गया है, जिसकी चालाकी और तरीका सुनकर आप सिर पकड़ लेंगे। पुलिस से बचने के लिए ये शख्स कोई आम तरीका नहीं अपनाता था, बल्कि सीधा अपनी पैंट में शौच कर देता था! जी हां, पुलिस को भगाने के लिए इसकी यही ट्रिक थी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस बार उससे भी दो कदम आगे सोच रखा था और आखिरकार इस ‘गंदे बदमाश’ को धर लिया गया।

पुलिस के करीब आते ही ‘गंदा प्लान’ एक्टिवेट

दिल्ली पुलिस ने सदर बाजार इलाके से दीपक नाम के इस शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो जैसे ही इसे पकड़ा जाता, यह तुरंत पैंट में ही शौच कर देता था। अब आप खुद सोचिए, पुलिसवाले भी इंसान होते हैं, इतनी बदबू और गंदगी के बीच कौन खड़ा रह सकता है? इसी मौके का फायदा उठाकर यह कई बार पुलिस की पकड़ से बच निकलता था।

आखिर कैसे पकड़ा गया ‘गंदा बदमाश’?

पुलिस ने इस बार इसे पकड़ने के लिए प्लानिंग पहले से कर रखी थी। पुलिस की टीम ने मास्क और ग्लव्स पहनकर इस पर दबिश दी, ताकि इसके ‘गंदे प्लान’ का उन पर कोई असर न पड़े। इस बार दीपक के पैंट गीली होने के बावजूद पुलिसवालों ने इसे मजबूती से पकड़कर सीधा हवालात में डाल दिया।

दीपक पर दर्ज हैं कई मामले

यह कोई छोटा-मोटा बदमाश नहीं, बल्कि एक कुख्यात चाकूबाज है। दीपक पर आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। सदर बाजार में मोबाइल चोरी, राहगीरों से लूटपाट और चाकूबाजी इसके पुराने काम हैं। खास बात यह है कि दीपक को चाकू से इतना प्यार है कि यह हमेशा इसे अपने पास रखता था और इसे अपना ‘लकी चार्म’ मानता था।

सोशल मीडिया पर लोगों के अजीबोगरीब रिएक्शन

जैसे ही इस ‘गंदे बदमाश’ की खबर वायरल हुई, लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
एक यूजर ने लिखा, "भाई, हर बार कैसे कर लेता था? जरूरी नहीं कि जब करना चाहो, तब ही हो जाए!"
दूसरे ने कहा, "दिल्ली पुलिस को सैल्यूट, आखिरकार इस घिनौने अपराधी को दबोच ही लिया।"
किसी ने तो मजाक में लिख दिया, "अब ये जेल में क्या करेगा? वहां तो हर दिन कोई ना कोई आएगा पकड़ने!"

ये भी पढ़ें:मौलाना का अद्भुत ज्ञान, कहा- मीटर पर लिख दो ये शब्द, कम हो जाएगा बिजली बिल, देखें Video

Tags :
Crime in IndiaDELHI CRIME NEWSDelhi news todayDelhi PoliceFunny Criminal StoriesNotorious CriminalPolice EncounterSadar Bazar CrimeShocking CrimeWeird Criminalअजीब अपराधीकुख्यात अपराधीचौंकाने वाला अपराधदिल्ली अपराध समाचारदिल्ली पुलिसदिल्ली समाचार आजपुलिस मुठभेड़भारत में अपराधमजेदार आपराधिक कहानियांसदर बाजार अपराध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article