• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जल्द बिक सकता है अरविंद केजरीवाल का बनवाया शीशमहल! सीएम रेखा गुप्ता ने दिए संकेत

रेखा गुप्ता ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि हम चाहते हैं कि ‘शीशमहल’ का उपयोग जनता के भले के लिए हो। इस बारे में कई विचार सामने आ रहे हैं।
featured-img

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में दिल्ली के चर्चित ‘शीशमहल’ को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा किया। मुख्यमंत्री बनने से पहले रेखा गुप्ता ने शपथ ली थी कि वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को म्यूजियम में बदलेंगी। इसके अलावा, उनका यह भी कहना था कि वह इस भव्य महल में नहीं रहेंगी, और अब उन्होंने इसे लेकर एक नई दिशा देने की योजना बनाई है।

शीशमहल को लेकर दिल्ली सरकार की योजनाओं के बारे में बताया सीएम ने

रेखा गुप्ता ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि हम चाहते हैं कि ‘शीशमहल’ का उपयोग जनता के भले के लिए हो। इस बारे में कई विचार सामने आ रहे हैं। कुछ लोग सुझाव दे रहे हैं कि इसे एक राज्य अतिथि गृह बना दिया जाए, क्योंकि दिल्ली में अभी तक कोई विशेष राज्य अतिथि गृह नहीं है। वहीं, कुछ अन्य विचार हैं कि इसे नीलाम कर दिया जाए और जो भी पैसा प्राप्त हो, वह सरकारी खजाने में जमा किया जाए। इसके अलावा हम इसे जनता के लिए खोलने पर भी विचार कर रहे हैं, ताकि लोग इसे देख सकें। उन्होंने यह भी कहा कि ‘शीशमहल’ को म्यूजियम बनाने पर भी चर्चा हो रही है, ताकि यह ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षित रहे।

Arvind Kejriwal Sheeshmahal

‘शीशमहल’ में नहीं रहेंगी सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने यह साफ कर दिया कि वह ‘शीशमहल’ में रहने का विचार नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि यह महल जनता का पैसा चुराकर बनाया गया है, और इसमें रहना मेरी आत्मा को स्वीकार नहीं करता। इस महल में रहने का कोई सवाल नहीं उठता। रेखा गुप्ता ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जनता के पैसे से सीएम हाउस को जिस तरह ‘शीशमहल’ में बदला गया था, उसका उपयोग जनता के हित में ही किया जाएगा। चाहे वह नीलामी हो, म्यूजियम हो, या फिर गेस्ट हाउस। रेखा गुप्ता ने बताया कि वह अपने पुराने घर, जो शालीमार बाग में स्थित है, में रह रही हैं और वहीं से अपना ऑफिस भी चला रही हैं। वह मानती हैं कि उनका घर छोटा है, लेकिन यह किसी सरकारी महल से कहीं अधिक सरल और सच्चा है।

Arvind Kejriwal News

दिल्ली सीएम के पास निवास के लिए हैं ये 3 विकल्प

अब सवाल यह है कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री कहां रहेंगी? सूत्रों के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग (PWD) ने रेखा गुप्ता के लिए तीन आलीशान बंगलों के विकल्प तैयार किए हैं। ये बंगलें दिल्ली के प्रमुख इलाकों जैसे डीडीयू मार्ग और सिविल लाइंस में स्थित हैं। इनमें से दो बंगलों का स्थान केंद्रीय दिल्ली में है, जो कि बीजेपी कार्यालय और राष्ट्रीय मुख्यालय के नजदीक हैं। तीसरा बंगला उत्तरी दिल्ली के राजपुर रोड पर है।

सीएम खुद जाकर करेंगी निर्णय, कहां रहना है

इन बंगलों की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है और इन तीनों को रहने के लिए प्रस्तावित किया गया है। हालांकि, अब तक यह निर्णय नहीं लिया गया है कि रेखा गुप्ता इनमें से किसी एक को चुनेंगी या नहीं। सूत्रों का कहना है कि सीएम को यह तीनों बंगले दिखाए जाएंगे, और वे खुद जाकर इनका निरीक्षण कर सकती हैं। इसके बाद, सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की मंजूरी मिलने के बाद, उन्हें इनमें से एक बंगला आवंटित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Rekha Gupta: कैसे शुरू हुआ दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का सियासी सफर ? देखें फोटो एल्बम

Delhi: दिल्ली को लेकर CAG रिपोर्ट में बड़ा खुलासा ! अब क्या करेगी दिल्ली सरकार ? 

Delhi Budget 2025: रेखा गुप्ता सरकार का एक लाख करोड़ का बजट, जानिए आपके लिए क्या है खास

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज