नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली की जहरीली हवा: AQI के हिसाब से जानिए, कितनी सिगरेट के बराबर है प्रदूषण!

दिल्ली का AQI 494 तक पहुंच चुका है, जो 30 सिगरेट के धुएं के बराबर प्रदूषण है। जानिए क्या है AQI और कैसे ग्रैप प्लान दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद करता है।
09:08 PM Nov 18, 2024 IST | Vibhav Shukla

दिल्ली-NCR में इस समय जो हवा का हाल है, उसे देखकर लगता है जैसे पूरी दिल्ली किसी बड़े धुएं के कुंडली में फंसी हो। सोमवार की शाम को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 494 तक पहुंच चुका था, जो कि बेहद खतरनाक स्तर को छू रहा है। यह आंकड़ा बताता है कि जो हवा हम सांस में ले रहे हैं, वह सिगरेट के धुएं से भी खतरनाक हो सकती है। अब सवाल यह उठता है कि ये AQI का मापदंड क्या है, और यह सिगरेट के धुएं से कैसे जुड़ा है?

आइए, इसे आसान भाषा में समझते हैं।

AQI का मतलब क्या है?

जब AQI की बात होती है, तो यह एक तरह का स्केल है जो हवा में मौजूद प्रदूषण की मात्रा को मापता है। यह 0 से लेकर 500 तक का होता है, और जैसे-जैसे AQI का आंकड़ा बढ़ता है, हवा उतनी ही ज्यादा खराब होती जाती है।

ये भी पढ़ें- AQI 2000: पाकिस्तान में वायु प्रदूषण ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड,लॉकडाउन की घोषणा

लेकिन सवाल ये है कि AQI का सिगरेट से क्या लेना-देना? दिल्ली में हवा का AQI 494 तक पहुंचने का मतलब है कि जितना प्रदूषण आप सांस के साथ खींच रहे हैं, वह 25 से 30 सिगरेट पीने के बराबर है। यानि, 30 सिगरेट जितनी जहरीली हवा आपके शरीर में जा रही है। जब AQI 500 के आसपास होता है, तो यह बहुत ही खतरनाक स्थिति बन जाती है, और इसी वजह से दिल्ली के मौसम को 'दमघोंटू' कहा जा रहा है। आखिरकार, कोई भी व्यक्ति जो इस तरह की हवा में सांस ले रहा है, वह शारीरिक रूप से बहुत सारे जोखिमों का सामना कर रहा है।

कितना AQI कितने सिगरेट के बराबर?

Tags :
AQI 494aqi cigarette calculatorAQI levels and health risksDelhi AQIDelhi pollution health impactGRAP Delhiदिल्ली प्रदूषणसिगरेट और प्रदूषण

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article