दिल्ली की जहरीली हवा: AQI के हिसाब से जानिए, कितनी सिगरेट के बराबर है प्रदूषण!
दिल्ली-NCR में इस समय जो हवा का हाल है, उसे देखकर लगता है जैसे पूरी दिल्ली किसी बड़े धुएं के कुंडली में फंसी हो। सोमवार की शाम को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 494 तक पहुंच चुका था, जो कि बेहद खतरनाक स्तर को छू रहा है। यह आंकड़ा बताता है कि जो हवा हम सांस में ले रहे हैं, वह सिगरेट के धुएं से भी खतरनाक हो सकती है। अब सवाल यह उठता है कि ये AQI का मापदंड क्या है, और यह सिगरेट के धुएं से कैसे जुड़ा है?
आइए, इसे आसान भाषा में समझते हैं।
AQI का मतलब क्या है?
जब AQI की बात होती है, तो यह एक तरह का स्केल है जो हवा में मौजूद प्रदूषण की मात्रा को मापता है। यह 0 से लेकर 500 तक का होता है, और जैसे-जैसे AQI का आंकड़ा बढ़ता है, हवा उतनी ही ज्यादा खराब होती जाती है।
ये भी पढ़ें- AQI 2000: पाकिस्तान में वायु प्रदूषण ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड,लॉकडाउन की घोषणा
लेकिन सवाल ये है कि AQI का सिगरेट से क्या लेना-देना? दिल्ली में हवा का AQI 494 तक पहुंचने का मतलब है कि जितना प्रदूषण आप सांस के साथ खींच रहे हैं, वह 25 से 30 सिगरेट पीने के बराबर है। यानि, 30 सिगरेट जितनी जहरीली हवा आपके शरीर में जा रही है। जब AQI 500 के आसपास होता है, तो यह बहुत ही खतरनाक स्थिति बन जाती है, और इसी वजह से दिल्ली के मौसम को 'दमघोंटू' कहा जा रहा है। आखिरकार, कोई भी व्यक्ति जो इस तरह की हवा में सांस ले रहा है, वह शारीरिक रूप से बहुत सारे जोखिमों का सामना कर रहा है।