• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दिल्ली एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी: 200 से ज्यादा उड़ानें लेट, खचाखच भीड़ के बीच यात्रियों का हाल बेहाल

दिल्ली-एनसीआर में धूल भरे तूफान से IGI एयरपोर्ट पर संकट, 200+ उड़ानें लेट, 25 डायवर्ट, यात्रियों ने सोशल मीडिया पर जताया गुस्सा।
featured-img

Delhi Airport flight late: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर शुक्रवार शाम से भारी अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में आए भयंकर धूल भरे तूफान ने एयरपोर्ट पर सभी विमान सेवाओं को ठप कर दिया है, जिससे सैकड़ों यात्री घंटों तक फंसे रहे। शनिवार सुबह तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसे हालात देखने को मिले। करीब 200 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं, जबकि 25 से ज्यादा विमानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। यात्रियों ने एयरलाइन्स और एयरपोर्ट प्रशासन पर कुप्रबंधन के गंभीर आरोप लगाए हैं।

धूल भरी आंधी ने बिगाड़ी एयरपोर्ट की हालत

शुक्रवार शाम दिल्ली-एनसीआर में अचानक आए धूल भरे तूफान ने एयरपोर्ट की सारी गतिविधियां धीमी कर दीं। हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य होने के कारण कई विमानों को लैंडिंग से रोक दिया गया, जबकि कई को दूसरे शहरों के एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान हवा की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई थी, जिससे एयरपोर्ट पर स्थित कई उपकरणों को नुकसान पहुंचा। शनिवार सुबह तक मौसम में सुधार नहीं हुआ, जिससे उड़ानों का शेड्यूल पूरी तरह बिगड़ गया।

परेशान यात्रियों ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल

एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी तकलीफें साझा करते हुए एयरलाइन्स और प्रशासन को घेरा। टर्मिनल-3 पर भीड़ इतनी बढ़ गई कि यात्रियों को बोर्डिंग गेट्स तक पहुंचने में भी दिक्कत हो रही थी। एक यात्री ने ट्विटर पर लिखा कि एयर इंडिया का कोई स्टाफ मदद के लिए उपलब्ध नहीं है। बोर्डिंग पास और फ्लाइट अपडेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही। कई यात्रियों ने शिकायत की कि एयरलाइन कर्मचारी उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और सही जानकारी देने से बच रहे हैं।

एयरलाइन्स की धैर्य बनाने की अपील

इन आरोपों के बीच एयर इंडिया ने ट्विटर पर यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की। एयरलाइन ने लिखा कि मौसम की वजह से उड़ानों में देरी हो रही है। हमारी टीम यात्रियों की मदद के लिए तैनात है। हालांकि, यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर कोई सहायता कर्मी नजर नहीं आ रहे। दूसरी ओर, दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

मौसम विभाग क्या कह रहा?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में हालात सामान्य होने की उम्मीद है, लेकिन एयरपोर्ट पर उड़ानों का शेड्यूल ठीक होने में कम से कम एक और दिन लग सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करते रहें और एयरपोर्ट पर अनावश्यक भीड़ से बचें। इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली एयरपोर्ट की प्रबंधन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद अब प्रशासन की तरफ से जल्द ही कुछ ठोस कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

कहीं बारिश, कहीं वज्रपात...तो कहीं हीटवेव का कहर, जानिए अगले 3 दिन क्या रहेगा मौसम का हाल?

बिहार में कहर बनकर गिर रही आसमानी बिजली! हो चुकी हैं 61 मौतें; देश में बढ़े तीन गुना मामले.. क्या है वजहें?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज