दिल्ली एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी: 200 से ज्यादा उड़ानें लेट, खचाखच भीड़ के बीच यात्रियों का हाल बेहाल
Delhi Airport flight late: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर शुक्रवार शाम से भारी अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में आए भयंकर धूल भरे तूफान ने एयरपोर्ट पर सभी विमान सेवाओं को ठप कर दिया है, जिससे सैकड़ों यात्री घंटों तक फंसे रहे। शनिवार सुबह तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसे हालात देखने को मिले। करीब 200 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं, जबकि 25 से ज्यादा विमानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। यात्रियों ने एयरलाइन्स और एयरपोर्ट प्रशासन पर कुप्रबंधन के गंभीर आरोप लगाए हैं।
Ultra mismanagement and stampede like situation at Terminal 3, New Delhi Airport due to poor mismanagement by airport management and @airindia @PMOIndia, @narendramodi please intervene immediately to save us from any big incident. pic.twitter.com/dhIZoEElzs
— Vipul Singh (@Vipul_sing) April 12, 2025
धूल भरी आंधी ने बिगाड़ी एयरपोर्ट की हालत
शुक्रवार शाम दिल्ली-एनसीआर में अचानक आए धूल भरे तूफान ने एयरपोर्ट की सारी गतिविधियां धीमी कर दीं। हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य होने के कारण कई विमानों को लैंडिंग से रोक दिया गया, जबकि कई को दूसरे शहरों के एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान हवा की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई थी, जिससे एयरपोर्ट पर स्थित कई उपकरणों को नुकसान पहुंचा। शनिवार सुबह तक मौसम में सुधार नहीं हुआ, जिससे उड़ानों का शेड्यूल पूरी तरह बिगड़ गया।
परेशान यात्रियों ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल
एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी तकलीफें साझा करते हुए एयरलाइन्स और प्रशासन को घेरा। टर्मिनल-3 पर भीड़ इतनी बढ़ गई कि यात्रियों को बोर्डिंग गेट्स तक पहुंचने में भी दिक्कत हो रही थी। एक यात्री ने ट्विटर पर लिखा कि एयर इंडिया का कोई स्टाफ मदद के लिए उपलब्ध नहीं है। बोर्डिंग पास और फ्लाइट अपडेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही। कई यात्रियों ने शिकायत की कि एयरलाइन कर्मचारी उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और सही जानकारी देने से बच रहे हैं।
There is total chaos at Terminal 3. @airindia please at least provide update on flights. Boards are not getting updated.
There is no Air India staff to help or provide any update. @DelhiAirport @DelhiAirportGMR pic.twitter.com/bY0KgDQDqd
— Pallavi Saluja (@pallavibnb) April 12, 2025
एयरलाइन्स की धैर्य बनाने की अपील
इन आरोपों के बीच एयर इंडिया ने ट्विटर पर यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की। एयरलाइन ने लिखा कि मौसम की वजह से उड़ानों में देरी हो रही है। हमारी टीम यात्रियों की मदद के लिए तैनात है। हालांकि, यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर कोई सहायता कर्मी नजर नहीं आ रहे। दूसरी ओर, दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
मौसम विभाग क्या कह रहा?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में हालात सामान्य होने की उम्मीद है, लेकिन एयरपोर्ट पर उड़ानों का शेड्यूल ठीक होने में कम से कम एक और दिन लग सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करते रहें और एयरपोर्ट पर अनावश्यक भीड़ से बचें। इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली एयरपोर्ट की प्रबंधन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद अब प्रशासन की तरफ से जल्द ही कुछ ठोस कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
कहीं बारिश, कहीं वज्रपात...तो कहीं हीटवेव का कहर, जानिए अगले 3 दिन क्या रहेगा मौसम का हाल?
.