• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Defense News: ऊंची चोटी पर परिवार से संपर्क में रहेगा जवान, पढ़ें पूरी न्यूज

Defense News: गलवान और सियाचिन ग्लेशियर समेत दुनिया के सबसे मुश्किल भरे इलाकों में तैनात सैनिक अब अपने परिवारों के साथ संपर्क में रह सकते हैं।
featured-img

Defense News: गलवान और सियाचिन ग्लेशियर समेत दुनिया के सबसे मुश्किल भरे इलाकों में तैनात सैनिक अब अपने परिवारों के साथ संपर्क में रह सकते हैं। सेना ने चीन और पाकिस्तान के बॉर्डर से लगे लद्दाख के दूरदराज और ऊंचाई वाले इलाकों में 4जी और 5जी मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा जवानों को दी है। सेना ने शनिवार को कहा, ‘यह पहल 18,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर अलग-थलग सर्दियों के कट-ऑफ चौकियों पर सेवा दे रहे सैनिकों के लिए मनोबल बढ़ाने वाली साबित हुई है। इससे उन्हें अपने परिवारों और प्रियजनों के साथ जुड़े रहने में काफी मदद मिली है।’

परिवार के टच में रहेंगे जवान

अधिकारियों ने कहा कि दौलत बेग ओल्डी , गलवान, डेमचोक, चुमार, बटालिक, द्रास और सियाचिन ग्लेशियर जैसे इलाकों में तैनात सैनिकों को अब 4जी, 5जी कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। सेना ने पूर्वी लद्दाख, पश्चिमी लद्दाख और सियाचीन ग्लेशियर व दूरदराज वाले क्षेत्रों में डिजिटल विभाजन को पाटने की दिशा में एक अहम कदम बताया। गलवान और सियाचिन ग्लेशियर समेत दुनिया के कुछ सबसे मुश्किल भरे इलाकों में तैनात सैनिक अब अपने परिवारों के साथ संपर्क में रह सकते हैं।

सैनिकों के मनोबल में वृध्दि

सेना ने चीन और पाकिस्तान के बॉर्डर से लगे लद्दाख के दूरदराज और ऊंचाई वाले इलाकों में 4जी और 5जी मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा जवानों को दी है। सेना ने शनिवार को कहा, ‘यह पहल 18,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर अलग-थलग सर्दियों के कट-ऑफ चौकियों पर सेवा दे रहे सैनिकों के लिए मनोबल बढ़ाने वाली साबित हुई है। इससे उन्हें अपने परिवारों और प्रियजनों के साथ जुड़े रहने में काफी मदद मिली है।’

यह भी पढ़ें:

Akhilesh Yadav: अगर बीजेपी 400 पार हो गई होती तो सड़कों पर तलवारें और राइफलें लहरा रहीं होतीं: अखिलेश

Akhilesh Yadav: गौशाला विवाद के बाद अखिलेश यादव का CM योगी पर तंज, कहा- इंसान कर्म से योगी होता है, कपड़ों से नहीं0

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज