नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दाऊद इब्राहिम का गुर्गा गिरफ्तार, चलाता था दाऊद इब्राहिम की ड्रग फैक्टी

पुलिस ने दाऊद इब्राहीम के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मुंबई समेत देशभर में दाऊदी की ड्रग्स फैक्ट्री चलाने में सहयोग करता था।
08:15 PM Dec 15, 2024 IST | Girijansh Gopalan
पुलिस ने दाऊद इब्राहीम की ड्रग्स फैक्ट्री चलाने वाले दानिश मर्चेंट ऊर्फ दानिश चिकना को गिरफ्तार किया है।

गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम के सहयोगी पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। दरअसल पुलिस ने दाऊद इब्राहीम का ड्रग्स फैक्ट्री चलाने वाले दानिश मर्चेंट ऊर्फ दानिश चिकना को शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को एक ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक दानिश मर्चेंट दाऊद के ड्रग ऑपरेशंस को डोंगरी इलाके में मैनेज करता है।

दाऊद का सहयोगी गिरफ्तार

दाऊद इब्राहीम को आखिर कौन नहीं जानता है। दाऊद को पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसी लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन अब पुलिस ने एक बार फिर से दाऊद के ग्रुप पर शिकंजा कसा है। बता दें कि पुलिस ने दाऊद इब्राहीम का ड्रग्स फैक्ट्री चलाने वाले दानिश मर्चेंट ऊर्फ दानिश चिकना को बीते शुक्रवार को एक ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने दानिश के सहयोगी कादर गुलाम शेख को भी गिरफ्तार किया है।

वॉन्टेड आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि एनडीटीवी ने मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बताया है कि दानिश मर्चेंट ड्रग मामले में वॉन्टेड आरोपी था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी महीनों से चल रही जांच के बाद की है। इससे पहले पिछले महीने मोहम्मद आशिकुर साहिदुर रहमान और रेहान शकील अंसारी की गिरफ्तारी भी हुई थी। बता दें कि 8 नवंबर को मोहम्मद आशिकुर साहिदुर रहमान को मरीन लाइंस स्टेशन के पास 144 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं पूछताछ के दौरान रहमान ने बताया कि ड्रग्स अंसारी से डोंगरी में खरीदी गई थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने अंसारी को गिरफ्तार किया और 55 ग्राम अतिरिक्त नशीला पदार्थ जब्त किया है। वहीं अंसारी ने पूछताछ में बताया है कि ड्रग्स की आपूर्ति दानिश मर्चेंट और उसके सहयोगी कादिर फंता ने की थी।

ड्रग्स के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस लगातार ड्रग्स को फैलने से रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसीलिए पुलिस पिछले कुछ हफ्तों से ड्रग्स को बाजार तक पहुंचाने वाले मर्चेंट और फंता की तलाश कर रही थी। वहीं एक टिप-ऑफ के बाद पुलिस ने 13 दिसंबर को डोंगरी इलाके में दोनों संदिग्धों को ढूंढ निकाला है। पुलिस ने इस गिरफ्तारी के लिए सुनियोजित ऑपरेशन प्लान किया था। वहीं पूछताछ के दौरान दोनों ने ड्रग रैकेट में अपनी संलिप्तता कबूल की है।

2019 में हो चुका है भंडाफोड़

बता दें कि इससे पहले 2019 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने डोंगरी में दाऊद के ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान एनसीबी ने करोड़ों रुपये की नशीले पदार्थों की जब्ती की थी। उस समय मर्चेंट को राजस्थान में गिरफ्तार किया गया था और वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ था।

Tags :
crimeDanish Merchant alias Danish Chikna arrestedDanish Merchant Dawooddawood ibrahimDawood Ibrahim's drug factoryDongri areadrug operationsdrugsmumbai policeNCBPolice tightened the noose on gangster Dawood Ibrahim and his associatewanted accusedएनसीबीक्राइमगैंगस्टर दाऊद इब्राहीमडोंगरी इलाकाड्रग ऑपरेशंसड्रग्सदाऊद इब्राहीमदाऊद इब्राहीम का ड्रग्स फैक्ट्रीदानिश मर्चेंट ऊर्फ दानिश चिकना गिरफ्तारदानिश मर्चेंट दाऊदमुंबई पुलिसवॉन्टेड आरोपीसहयोगी पर पुलिस ने शिकंजा कसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article