नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

बहु ने पहले ससुर फिर तांत्रिक से बनाए अवैध संबंध, उसके बाद तांत्रिक से करा दी ससुर की हत्या, जानें क्या है Inside Story

Crime Story झुंझुनूं। अवैध संबंधों की राह पर चली बहु ने पहले अपने ससुर और फिर तांत्रिक से संबंध बना लिए. सालों तक चले इस अवैध संबंधों के खेल का पता जब ससुर को चला तो दोनों में अनबन शुरू...
01:31 PM Apr 13, 2024 IST | Sandeep

Crime Story झुंझुनूं। अवैध संबंधों की राह पर चली बहु ने पहले अपने ससुर और फिर तांत्रिक से संबंध बना लिए. सालों तक चले इस अवैध संबंधों के खेल का पता जब ससुर को चला तो दोनों में अनबन शुरू हो गई। राज खुल जाने के डर से बहु ने आखिरकार तांत्रिक से अपने ससुर की हत्या तक करा डाली। आश्चर्य की बात यह है कि यह सब एक ही छत के नीचे सालों से चल रहा था और बहु के पति को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।

जनपद के पचेरीकलां थाना क्षेत्र के भालोठ में सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर के कोल्ड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पुत्रवधू मंजू पत्नी रोहताश सहित उसके तांत्रिक प्रेमी व दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पुत्रवधू मंजू ने ही अपने तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर की हत्या करवाई थी। मृतक भानाराम अपनी पुत्रवधू के अवैध संबंध से नाराज था। इसके चलते उसने मंजू से अनबन शुरू कर दी। इस बात को लेकर मंजू काफी नाराज चल रही थी।

यह भी पढ़ें : RJD Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजद का घोषणापत्र जारी, तेजस्वी बोले एक करोड़ सरकारी नौकरी का वादा

तांत्रिक के पूर्व ससुर से भी 25 सालों से रहे अवैध संबंध

एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि आरोपिया मंजू के अपने ससुर मृतक भानाराम के साथ करीब 25 साल से अवैध संबंध थे। इस बीच मंजू की मानसिंह उर्फ फौजी निवासी नारनौल, हरियाणा से जान पहचान हो गई। धीरे-धीरे पहचान प्रेम प्रसंग में बदल गई। आरोपी मानसिंह ने मंजू को बताया कि वह वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर रहा है तथा लाल बाबा ने उसका पालन-पोषण किया है।

उसकी बातों में आकर मंजू ने मानसिंह को नारनौल में किराए पर मकान दिला दिया। मंजू हर तीन चार दिन में अपने प्रेमी मानसिंह के पास जाने लगी। मंजू को छोड़ने मान सिंह उसके ससुराल तक आने लगा।

मंजू के ससुर मृत भानाराम को इस बात का पता चला तो उसने मंजू का खर्चा बंद कर दिया। आरोपी मंजू को यह बात पसंद नहीं आई। इसके बाद उसने प्रेमी मान सिंह के साथ मिलकर अपने ससुर भानाराम की हत्या की योजना बना डाली।

यह भी पढ़ें : oday Weather Update: आईएमडी ने दिल्ली-हिमाचल समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट, जानें मौसम का हाल

बिहार से लाए गए हत्यारे, सोते समय भानाराम के सिर पर मारी गोली

उधर, आरोपी मान सिंह बिहार गया और वहां से तीसरे आरोपी जितेन्द्र उर्फ बिजेन्द्र सिंह निवासी चचार्ही, बिहार के माध्यम से दो लड़के अमित कुमार व छोटू को हथियार के साथ भलोठा बुलाए। दोनों ने घर में सौ रहे भानाराम के सिर में देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद वहां से फरार हो गए। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि एक अप्रैल की सुबह भानाराम की पत्नी उन्हें चाय देने गई थी। वहां उसने भानाराम को चारपाई पर खून से लथपथ पाया। सिर से खून बह रहा था। मंजू के दो बेटे विपिन (25) और अभिषेक (22) है। दोनों कंम्पटीशन की तैयारी करते हैं। पति का नाम रोहताश है, जो खेती-बाड़ी करता है। देवर राजेंद्र की मौत हो चुकी है।

Tags :
Crime news in hindicrime news jhunjhunahindi crime news in jhunjhuna

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article