नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

CSK vs RCB: गत विजेता चेन्नई से आरसीबी की होगी भिड़ंत, जानिए इस मैच से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें...

CSK vs RCB: आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही हैं। आईपीएल 2024 के पहले मैच में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह...
02:43 PM Mar 22, 2024 IST | surya soni

CSK vs RCB: आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही हैं। आईपीएल 2024 के पहले मैच में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। एक बार फिर क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते देखेंगे। दोनों टीमों ने इस मैच के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस बार आईपीएल में कई नए चहेरे नज़र आएंगे। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी ख़ास बातें...

डेवॉन कॉन्वे की जगह रचिन रविंद्र..

चेन्नई की टीम एक बार फिर अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। अपने घरेलु मैदान पर चेन्नई का प्रदर्शन बेहद शानदार रहता हैं। लेकिन पहले मैच में उनका सामना आरसीबी से होगा। आरसीबी की टीम में भी कोहली, मैक्सवेल जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं। चेन्नई के लिए इस मैच से पहले बुरी खबर हैं। पिछले सीजन के हीरो डेवॉन कॉन्वे चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह रचिन रविंद्र ओपनिंग करेंगे। जबकि गेंदबाज़ी में महेश पथिराना के चोटिल होने के चलते उनकी जगह मुस्तफिजुर रहमान टीम में शामिल होंगे।

कोहली और डुप्लेसिस की जोड़ी से टीम को उम्मीद:

चेन्नई के सामने पहले मैच में बड़ी चुनौती रहेगी। आरसीबी के लिए इस मैच में ओपनिंग जोड़ी का जिम्मा डुप्लेसिस और कोहली के कन्धों पर रहेगा। दोनों की जोड़ी पिछले सीजन में सुपरहिट रही थी। ऐसे में आरसीबी के फैंस एक बार फिर अपने खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीद रख रहे हैं। वहीं आरसीबी की टीम में मध्य क्रम में ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ शामिल हैं। इस लिहाज से दोनों टीमों के बीच आज एक जबरदस्त मुकाबला होने की पूरी उम्मीद हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, महेंद्र सिंह धोनी, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठार्कुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरुः विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।

यह भी पढ़े: दिल्ली के खिलाफ मुंबई की रोमांचक जीत, संजना ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर दिलाई जीत

Tags :
2024 iplchennai super kingschennai super kings vs royal challengers bengaluruCSK vs RCBindian premier leagueiplipl 2024ipl liveipl match scoreipl match todayRCB vs CSKroyal challengers bengalururoyal challengers bengaluru vs chennai super kings

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article