नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

‘भारतपोल’ के जरिए अपराध पर लगेगा लगाम, जानिए ये इंटरपोल से कितना अलग

भारत में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए अब भारतपोल आ रहा है। जानिए इंटरपोल के तर्ज पर बना ये भारतपोल अपराधियों के खिलाफ कैसे काम करेगा।
09:02 PM Jan 06, 2025 IST | Girijansh Gopalan
भारतपोल से अपराधियों पर कसेगा लगाम।

भारत सरकार लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रहा है। लेकिन अक्सर भारत सरकार के साथ एक दिक्कत आती थी कि भारत से अपराध करने के बाद अपराधी बचने के लिए विदेश भाग जाता था। वहीं जब कोई अपराधी विदेश भाग जाता था, तो उसको वापस भारत पकड़कर लाना काफी मुश्किल और कानूनी मामला हो जाता था। लेकिन अब गृह मंत्रालय इन अपराधियों के लिए इंटरपोल की शुरूआत करने जा रही है। आज हम आपको बताएंगे कि इंटरपोल क्या होता है।

गृह मंत्रालय ने अपराधियों पर कसा लगाम

भारत सरकार अब अपराधियों पर अपनी पकड़ और मजबूत करने जा रहा है। दरअसल अभी तक सरकार और सुरक्षा एजेंसी भारत में मौजूद अपराधियों तक ही अपनी पकड़ रख पाते थे, लेकिन अब गृहमंत्रालय उन अपराधियों पर भी शिकंजा कसेगा, जो भारत में अपराध करने के बाद विदेश भाग जाते थे। जिसके बाद वो विदेश से ही भारत में अपना ग्रुप चलाते थे।

भारत में शुरू होगा भारतपोल

बता दें कि गृह मंत्रालय अब भारत में ‘भारतपोल’ की शुरूआत करने जा रहा है। भारतपोल शुरू होने से अपराधियों की सही जानकारी मिल सकेगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता खुलेगा। बता दें इंटरपोल की शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को नई दिल्ली में करेंगे।

क्या है भारतपोल ?

सबसे पहले ये जानते हैं कि भारतपोल क्या है? बता दें कि भारतपोल का मकसद सिर्फ अपराधियों को पकड़ना नहीं है, बल्कि समय रहते हुए उनके खिलाफ शिकंजा कसना है। बता दें कि यह एक एडवांस्ड ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे सीबीआई ने तैयार किया है। बता दें कि भारत में अक्सर राज्य पुलिस,जांच एजेंसियों को विदेशों में छिपे अपराधियों की जानकारी पाने के लिए इंटरपोल का सहारा लेना पड़ता है। इसके लिए वर्तमान प्रक्रिया में राज्य सरकार को पहले सीबीआई से संपर्क करना पड़ता है, जिसके बाद सीबीआई इंटरपोल से संपर्क करती है और जरूरी नोटिस जारी करवाती है। इस प्रोसेस में बहुत लंबा समय लगता है और ये एक जटिल प्रकिया है। इतने समय में अपराधी निकल जाता है।

भारतपोल से पुलिस और सुरक्षा एजेंसी का काम होगा आसान

बता दें कि भारतपोल के आने से राज्य पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का काम आसान होगा। इतना ही नहीं इसकी मदद से अपराधियों के खिलाफ रेड नोटिस, डिफ्यूजन नोटिस और अन्य जरूरी इंटरपोल नोटिस जारी करने की प्रक्रिया तेज और सरल हो जाएगी। वहीं पुलिस सीबीआई से मांगी जानकारी का स्टेट्स भी यहां पर ट्रैक कर पाएंगे।

क्या होता है इंटरपोल?

अब सवाल ये है क इंटरपोल क्या होता है। बता दें कि इंटरपोल यानी इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन है। ये दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन है. बता दें कि ये एक ऐसी संस्था है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों की पुलिस के बीच तालमेल रखती है। अभी के समय ये 195 देशों की जांच एजेंसियों का संगठन है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद

Tags :
Bharatpol for criminals hiding abroadCBI will help with BharatpolCrime will be controlled through BharatpolGovernment of India is continuously taking action against criminalshome minister amit shahHome Minister Amit Shah launched Bharatpol portalHome Ministry will start Bharatpolhow does Bharatpol workknow how different it is from Interpolknow how it worksगृह मंत्रालय शुरू करेगा भारतपोलगृह मंत्री अमित शाह ने की भारतपोल पोर्टल की शुरूआतगृहमंत्री अमित शाहजानिए ये इंटरपोल से कितना अलगजानिए ये कैसे करता है कामभारत सरकार लगातार अपराधियों पर कर रहा है कार्रवाईभारतपोल के जरिए अपराध पर लगेगा लगामभारतपोल कैसे करता है कामविदेश में छिपे अपराधियों के लिए भारतपोल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article