नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बीजेपी ज्वा्इनिंग पर तकरार, बीजेपी बोली 3 लाख कांग्रेसियों को शामिल कराया, कांग्रेस का जवाब, सिर्फ 336 लोग ही बीजेपी में गए.

BJP Joining: Bhopal. एमपी में कांग्रेसियों के बीजेपी ज्वाइनिंग पर सियासी घमासान मच गया है.  बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी ने दावा किया कि उसने कांग्रेस के तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को  शामिल कर नया रिकॉर्ड बना लिया...
10:27 AM Apr 09, 2024 IST | Saraswati Chandra

BJP Joining: Bhopal. एमपी में कांग्रेसियों के बीजेपी ज्वाइनिंग पर सियासी घमासान मच गया है.  बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी ने दावा किया कि उसने कांग्रेस के तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को  शामिल कर नया रिकॉर्ड बना लिया है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने बीजेपी के दावों की हवा उड़ाते हुए कहा कि बीजेपी के दावे झूठे हैं कांग्रेस के सिर्फ 336 नेता ही बीजेपी में गए हैं ।

कांग्रेस बोली - सिर्फ 336 कांग्रेसी शामिल हुए

चुनावी माहौल के बीच लगातार कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल कराकर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के मनोबल को गिराकर सियासी फायदे लेने की कोशिश में है , लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने  बीजेपी के दावों की हवा निकालने की कोशिश की , उन्होने कहा कि बीजेपी में सिर्फ कांग्रेस के 336 लोग ही शामिल हुए है, बीजेपी जितने दावे कर रही वो बेबुनियाद हैं .

बीजेपी का दावा - 3 लाख कांग्रेसी  शामिल हुए बीजेपी में

प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस वार्ता बुलाकर पलटवार करते हुए कहा कि जीतू पटवारी झूठ का पुलिंदा हैं, जितने वो दावा कर रहे हैं उतने तो कांग्रेस के करीबी दीपक सक्सेना के साथ कांग्रेसी बीजेपी में ज्वाइन हुए. बीजेपी 3 लाख से ज्यादा कांग्रेसियों को शामिल करने का दावा कर रही है. बीजेपी की जॉइनिंग टोली के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने जीतू पटवारी के 336 के दावे को झूठा बताया है. भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि सिर्फ 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस के दिन ही प्रदेश के 47,179 बूथों पर कुल 2 लाख 82 हज़ार 282 लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं. यह आंकड़ा महज एक दिन का है. 6 अप्रैल के पहले भी बीजेपी हज़ारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को शामिल करने का दावा कर रही है.

कांग्रेस के नेताओं के अलग अलग बयान

बीजेपी जा रहे कांग्रेसियों को लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी कचरा पार्टी बन गई है जिनका कोई वजूद नहीं है उनको बीजेपी समेटकर अपना कचरा बढ़ा रही है , तो वहीं दिग्विजय सिंह कहते हैं कि जो कांग्रेसी पार्टी छोड़कर जा रहे हैं उनके काले धंधे हैं और अपने धंधों को बचाने के लिए बीजेपी जा रहे हैं, लेकिन जो सच्चा कांग्रेसी है वो कांग्रेस पार्टी के साथ है.

और पढ़े: बस्तर में दहाड़े पीएम मोदी, बोले मैं सिर उठाकर चलता हूं, धमकी से डरने वाला नहींhttps://www.ottindia.app/lok-sabha-election-2024-pm-modis-rally-pm-modi-will-visit-three-states-of-the-country-today-will-hold-public-meetings-in-balaghat-of-mp-pilibhit-of-up-road-show-in-chennai/

कमलनाथ के करीबियों को तोड़ने का मिशन

छिंदवाडा एक ऐसा किला है जो बीजेपी तमाम कोशिशें के बाद भी नहीं तोड़ पा रही है, इसके चलते बीजेपी ने छिंदवाड़ा में सेंध मारी और कमलनाथ के करीबियों को तोड़ा, जिसमें दीपक सक्सेना बड़ा नाम है साथ ही छिंदवाड़ा महापौर , जबलपुर महापौर जो कि कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं.

Tags :
bjpbreaking mpCongressjoiningjoining controversyjoining toliMP Newssthapna diwas

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article