नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ongress convention in Ahmedabad: 64 साल बाद गुजरात की धरती पर कांग्रेस का अधिवेशन, पवन खेड़ा ने बताया क्यों है ऐतिहासिक?

लंबे समय के बाद गुजरात की धरती पर कांग्रेस का अधिवेशन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने बताया क्यों है महत्वपूर्ण?
07:56 PM Mar 27, 2025 IST | Amit

Congress Leader Pawan Khera नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के देश भर के मेंबर 8 और 9 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचने वाले हैं। अधिवेशन को खास बनाने के लिए पार्टी ने खास तैयारियां की है। इस अधिवेशन को लेकर हिंद फर्स्ट की टीम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन ऐतिहासिक होने वाला है। कांग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा आइए विस्तार से जानते हैं।

 64 साल बाद गुजरात की धरती पर कांग्रेस का अधिवेशन

64 साल बाद गुजरात की धरती पर कांग्रेस का अधिवेशन हो रहा है। इस अधिवेशन में सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संबोधन होगा। इस अधिवेशन में पार्टी के तमाम नेता इस अधिवेशन में शिरकत करने वाले हैं। हिंद फर्स्ट से खास बातचीत में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर लोग उत्साहित रहते हैं, क्योंकि कांग्रेस का अधिवेशन आज से नहीं बल्कि कई सालों से चला रहा है। कांग्रेस का अधिवेशन देश के दिशा और दशा तय करता है।"

कांग्रेस की जननी रही है गुजरात- पवन खेड़ा

इसके साथ ही पवन खेड़ा ने कहा, " गुजरात तो कांग्रेस की जननी रही है। साबरमती के संत पहली बार कांग्रेस के मंच से पहली बार अध्यक्ष बने थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट्स कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर शामिल होंगे। पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी और दूसरे दिन (Congress convention in Ahmedabad) अधिवेशन होगा।"

...तो इसलिए गुजरात में कांग्रेस अधिवेशन का आयोजन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया आखिर अधिवेशन के लिए गुजरात को क्यों चुना गया। उन्होंने कहा, "यह अधिवेशन हम बेंगलुरु, शिमला, रांची, जम्मू कश्मीर, दिल्ली और अन्य जगहों पर भी कर सकते थे, लेकिन हमने गुजरात ही क्यों चुना? गुजरात चुनने के पीछे कुछ खास उद्देश्य ही रहा होगा।  गुजरात में बीजेपी को टक्कर को टक्कर देना है तो कुछ खास करना होगा। 2017 में हमने बीजेपी को टक्कर दिया है और कांग्रेस की आदत रही है चलेंगे को स्वीकार करने की। आने वाले समय में बदलाव होगा, क्योंकि बदला सृष्टि का नियम है।"

कांग्रेस के अधिवेशन का राजनीति पर दूरगामी प्रभाव- पवन खेड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा, "कांग्रेस के अधिवेशन (Congress Leader Pawan Khera) देश की राजनीति पर बहुत दूरगामी प्रभाव डालते हैं या अधिवेशन भी लगभग बहुत ही निर्णायक होगा। हम दृढ़ संकल्प के साथ गुजरात का चुनाव लड़कर दिखाएंगे। यह चुनौती हमने स्वीकार की है। आने वाले समय में इस अधिवेशन का देश की राजनीति में असर दिखेगा।"

यह भी पढ़ें:  Meerut Namaz Controversy: सड़क पर नमाज को लेकर सियासत गर्म, जयंत चौधरी के पोस्ट से राजनीति में हलचल

यह भी पढ़ें: BJP Future Force Training: मध्य प्रदेश से भाजपा के खास अभियान 'आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' की शुरुआत

Tags :
Congress convention in AhmedabadCongress convention in Ahmedabad NewsCongress convention in gujaratCongress leader Pawan KheraCongress to hold session in AhmedabadGujarat Congress conventionGujarat Congress convention Newsmallikarjun kharge newsPawan Khera Exclusive Interviewrahul gandhiSonia gandhiअहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशनकांग्रेस अधिवेशनगुजरात में अधिवेशनगुजरात में कांग्रेस अधिवेशन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article