नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rahul Gandhi: 'हम दलित-ब्राह्मण में उलझे, OBC हमसे दूर हो गए' कांग्रेस अधिवेशन में क्या बोले राहुल गांधी?

कांग्रेस अधिवेशन के पहले दिन अहमदाबाद में राहुल गांधी ने OBC वोट बैंक छिटकने पर चिंता जाहिर की।
12:17 AM Apr 09, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Congress CWC Meeting Gujrat: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन मंगलवार (8 अप्रैल) को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। (Congress CWC Meeting Gujrat) जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सामाजिक समीकरणों को लेकर चर्चा की। वहीं राहुल गांधी ने कांग्रेस के हाथ से छिटकते परंपरागत वोट बैंक को लेकर भी बेबाकी से अपनी राय रखी।

'हम दलित-ब्राह्मण में उलझे, OBC दूर हो गए'

गुजरात के अहमदाबाद में 64 साल बाद कांग्रेस अधिवेशन कर रही है। जिसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे सहित कई शीर्षस्थ नेता शामिल होने पहुंचे। कांग्रेस अधिवेशन के पहले दिन वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। जिसमें राहुल गांधी ने पार्टी संगठन से लेकर परंपरागत वोट बैंक को लेकर अपनी राय जाहिर की। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि हम दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझते रहे और OBC हमसे दूर हो गया।

'मुस्लिमों के मुद्दे उठाएं, आलोचना से डरें नहीं '

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जब अल्पसंख्यकों और खासकर मुस्लिम समुदाय की बात करती है, तो उसकी आलोचना होती है। मगर इससे डरने की जरुरत नहीं है। कांग्रेस पार्टी को ऐसे मुद्दों को उठाना चाहिए और बिना झिझक अपनी बात भी रखनी चाहिए। इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आज देश में सांप्रदायिक विभाजन कर बुनियादी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।

फिर सरदार पटेल की राह पर कांग्रेस- खड्गे

कांग्रेस अधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस सरदार पटेल की राह पर चलती दिखी। कांग्रेस की ओर से संकल्प प्रस्ताव में बताया गया कि 1928 में सरदार पटेल ने अंग्रेज सरकार द्वारा किसानों से लगान वसूली के खिलाफ बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया था। अब मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर मुकर रही है, न्याय मांगने पर किसानों को कुचल रही है। इसलिए एक बार फिर सरदार पटेल की राह पर कांग्रेस किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष को तैयार है।

यह भी पढ़ेंं: Congress CWC Meeting: कांग्रेस ने खुद को बताया 'न्याय पथ' पर चलने वाला सच्चा सिपाही, बीजेपी की अंग्रेजों से तुलना

यह भी पढ़ेंं: Aadhaar App: अब कहीं भी ना दें आधार कार्ड की कॉपी, चेहरा ही काफी ! केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या बताया

Tags :
ahmedabadCongress CWC Meeting GujratCongress session in AhmedabadGujaratMallikarjun KhargeRahul Gandhi On OBCअहमदाबाद न्यूज गुजरातकांग्रेस अधिवेशन अहमदाबादकांग्रेस नेता राहुल गांधीमल्लिकार्जुन खड्गे

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article